CBSE Term 1 Result: सीबीएसई (CBSE Board) ने बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होने की तारीख जारी कर दी है। इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam 2022) को 2 टर्म में आयोजित किया जा रहा है। CBSE टर्म 1 परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021 में किया गया था, वहीं टर्म 2 परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से शुरू होंगी। सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा (CBSE Term 1 Exam) के खत्म होने के बाद से 10वीं और 12वीं के छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2022 जल्द ही CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होने की संभावना है। सीबीएसई वेबसाइट का सर्वर डाउन होने की स्थिति में छात्रों को अन्य विकल्पों से अपना रिजल्ट चेक करना होगा।
रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट
सीबीएसई बोर्ड टर्म 1 परीक्षा का रिजल्ट (CBSE Term 1 Result) सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इन वेबसाइट पर अपनी नजर बनाकर रखें।
1 – cbseresults.nic.in
2 – cbse.nic.in
3 – cbse.gov.in
रिजल्ट चेक करने के अन्य विकल्प
सीबीएसई रिजल्ट 2022 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा कई अन्य विकल्पों के जरिए भी चेक किया जा सकेगा। वेबसाइट का सर्वर डाउन होने की स्थिति में छात्र डिजिलॉकर (Digilocker), उमंग ऐप (Umang App) और एसएमएस (SMS) सेवा के जरिए 10वीं और 12वीं टर्म 1 परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकेंगे।