UP TET EXAM NEW DATE : उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एक बयान जारी किया गया है जिसमें उन सभी खबरों का खंडन किया गया है जिनमें उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की नई तारीखों के बारे में बताया जा रहा है।
दरअसल सोशल मीडिया से लेकर तमाम समाचार संस्थानों द्वारा आज सुबह से ये बताया जा रहा था कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रद्द UPTET के पेपर की नई तारीख की घोषणा कर दी गई है। वायरल हो रही खबर में कहा जा रहा था कि सरकार UPTET की परीक्षा 26 दिसंबर को कराएगी।
गलत खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूपी सरकार की ओर से एक बयान आया जिसने कहा गया, ‘कुछेक मीडिया संस्थान द्वारा 26 दिसंबर को परीक्षा की नई तिथि घोषित किये जाने का समाचार चलाया जा रहा है। इस सम्बंध में सूचनार्थ है कि यूपीटीईटी की नई परीक्षा तिथि का अभी कोई निर्णय नही लिया गया है, भ्रामकता की स्थिति न उत्पन्न हो इसलिए ऐसी खबर न प्रसारित की जाए।’
बता दें टीईटी प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 13.52 लाख और टीईटी उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8.93 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। टीईटी परीक्षा में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भाग लेने जा रहे थे। गौरतलब है रविवार को पेपर लीक होने के कारण उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा रद्द कर दी गई थी।