कोरोना काल में आम लोगों के साथ ही कई टीवी और बॉलीवुड स्टार्स को मुश्किल भरे दिन देखने पड़े. जोधा अकबर जैसे सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर लोकेंद्र सिंह राजावत इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं. दरअसल महामारी की वजह कई एक्टर्स को काम मिलना बंद हो गया था जिसकी वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है. ऐसा ही कुछ जोधा अकबर फेम एक्टर लोकेंद्र सिंह के साथ हुआ है. लोकेंद्र को डायबिटीज की वजह से अपना एक पैर गंवाना पड़ा है.
कोरोना काल में काम ना मिलने के कारण लोकेंद्र कई परेशानियों का सामना कर रहे थे. वह काम का स्ट्रेस ले रहे थे जिसकी वजह से उनका डायबिटीज लेवल बढ़ता चला गया और उन्हें अपना एक पैर गंवाना पड़ा. लोकेंद्र ने एक इंटरव्यू में अपनी सर्जरी और आर्थिक तंगी के बारे में बताया है.
लोकेंद्र ने बताया कि यह सब तब शुरू हुआ जब उनके दाएं पैर में कॉर्न हो गई थी और इस पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया. यह इंफेक्शन हो गया और बहुत ही कम समय में बोन मैरो से होता हुआ पूरे शरीर में फैल गया. उन्हें बचाने का सिर्फ एक तरीका था कि दाएं पैर को घुटने तक काट दिया जाए.
लोकेंद्र ने बताया कि महामारी की वजह से उन्हें काम करने का मौका बहुत कम मिल रहा था और आर्थिक तनाव भी था. उन्होंने कहा कि वो कोविड से पहले बहुत अच्छा काम कर रहे थे लेकिन महामारी में काम बहुत कम होता चला गया और उन पर आर्थिक तनाव भी होने लगा था. जाकी इस दौरान सिंटा से आर्थिक मदद मिली. एक्टर्स मुझे मोटिवेट करने और मेरी तबीयत का पूछने के लिए कॉल करते थे.
लोकेंद्र ने बताया कि उनके अच्छे स्वास्थ्य पर तनाव का बहुत बुरा असर पड़ा. कम काम और खराब रुटीन ने उनकी डायबिटीज को और खराब कर दिया.
आपको बता दें लोकेंद्र जोधा अकबर के अलावा ये हैं मोहब्बतें, सीआईडी और क्राइम पेट्रोल में नजर आ चुके हैं. वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म जग्गा जासूस में भी नजर आ चुके हैं साथ ही वह संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल में भी नजर आए थे.