नई दिल्ली: साउथ इंडस्ट्री (South Cinema) के पावर कपल कहे जाने वाले धनुष (Star Dhanush) और ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) ने अपने 18 साल के पुराने रिश्ते को खत्म करने का ऐलान कर दिया है। सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) की बेटी ऐश्वर्या और धनुष (Dhanush Aishwarya Divorce) ने अपना रिश्ता खत्म करते हुए एक स्टेटमेंट भी जारी किया है। जिसमें दोनों ने बताया है कि वह आपसी सहमति के साथ अब अलग हो रहे है। साथ ही फैन्स से गुजारिश की कि उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए वे उनके फैसले की इज्जत करें। दोनों का इस तरह अलग होना, पूरी इंडस्ट्री के लिए एक शॉकिंग ख़बर है। मालूम हो कि ये कपल मिलकर करोड़ों रुपए की कमाई साथ किया करते थे।
रजनीकांत के एक्स दामाद धनुष के लाइफस्टाइल की बात करें तो अरबपति होने के बावजूद वह सादा जीवन जीने में विश्वास रखते हैं। नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किए गए एक्टर धनुष एक फिल्म के लिए मोटी फीस लेते हैं, रिपोर्ट के मुताबिक एक मूवी के लिए वो 8 से 10 करोड़ रुपए फीस लेते हैं।
तो वहीं अगर बत करें ऐश्वर्य़ा की कमाई की तो रजनीकांत की बेटी भी करोड़ों में कमाई करती हैं. पेशे से सिंगर ऐश्वर्या साल भर में 7 से 35 करोड़ रुपए तक की कमाई कर लेती हैं। वैसे तो धनुष और ऐश्वर्या, दोनों की संपत्ति मिलाकर देखें तो यह काफी ज्यादा हो जाती है, लेकिन धनुष के अकेली की संपत्ति भी कुछ कम नहीं है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर धनुष की सिर्फ 2020 में करीब 145 करोड़ रुपए के आसपास अर्निंग होती थी।
इतना ही नहीं, कोरोना वायरस संकट के बीच भी धनुष की कमाई पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। रिपब्लिक वर्ल्ड डॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने पिछले साल यानी 2021 में 142 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं, अन्य रिपोर्ट की माने तों 2021 में धनुष की नेट वर्थ 22 मिलियन डॉलर यानि 160 करोड़ रुपए रही। पिछले पांच वर्षों में धनुष की इनकम में लगातार 1 से 2 मिलियन डॉलर (7 से 8 करोड़ रुपए) की बढ़ोतरी हुई है। धनुष की कमाई की ज्यादातर हिस्सा विज्ञापनों से आता है।
रिपोर्ट के मुताबिक जिस घर में धनुष रहते हैं, उसकी कीमत 20 से 25 करोड़ रुपए है। धनुष चेन्नई के सबसे पॉश इलाके में रहते हैं। इसके अलावा धनुष ने अपना काफी पैसा कई अन्य प्रॉपर्टी में भी इंवेस्ट किया है। धनुष ने अभिनय के अलावा डायरेक्शन, प्लेबैक सिंगर व बतौर प्रोड्यूसर भी खुद को साबित किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि धनुष एक्टर नहीं बल्कि मरीन इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत उन्हें फिल्मों की तरफ ले आई।
धनुष का ‘कोलावेरी डी’ गाना तो आपने सुना ही होगा, जो साल 2013 में सोशल मीडिया पर दुनियाभर में वायरल हुआ था। इस गाने के बाद से ही धनुष के बारे में भारत के अन्य लोगों को पता चला।
वहीं धनुष और ऐश्वर्या की शादी की बात करें तो दोनों ने साल 2004 में फेरे लिए थे। इस कपल के दो बच्चे भी हैं, जिनका नाम यात्रा और लिंगा है। ऑफिशियल तलाक के ऐलान से पहले भी कई बार धनुष और ऐश्वर्या के अलग होने की खबरें सामने आ चुकी हैं। हालांकि दोनों ने उस समय ऐसी खबरों को खारिज कर दिया था। धनुष अब तक करीब 46 फिल्मों में काम कर चुके हैं, उन्होंने फेयर अवॉर्ड, 4 नेशनल फिल्म अवॉर्ड समेत 13 बड़े पुरस्कार अपने नाम किए हैं।