मुंबई: बॉलीवुड (Bollywood Desi Girl) की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Jonas) भी पेरेंट्स क्लब में शामिल हो गई हैं. प्रियंका ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने मां (Priyanka Become Mother) बनने की जानकारी देकर सभी को चौंका दिया. साथ ही ये भी बताया कि वह सरोगेसी (surrogacy) के जरिए मां बनी हैं. प्रियंका के पति और अमेरिकी सिंगर निक जोनास (Nick Jonas) ने भी सोशल मीडिया पोस्ट कर इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ साझा किया है. हालांकि उन्हें बेटा हुआ है या बेटी, इसकी जानकारी दोनों कपल्स ने नहीं दी है.
View this post on Instagram
शुक्रवार रात 12 बजे इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए प्रियंका चोपड़ा ने अपने मां की जानकरी अपने फैंस को दी है. प्रियंका ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि सेरोगेसी के जरिए हम एक बच्चे का स्वागत कर रहे हैं. हम सम्मान के साथ कहना चाहते हैं कि इस विशेष समय में हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखा जाए, हम अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. धन्यवाद’
हालांकि, प्रियंका के बेबी पर अभी सस्पेंस ही बना हुआ है. लेकिन अटकलें हैं कि एक्ट्रेस के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है. यूएस वीकली की रिपोर्ट के मुताबिक, पावर कपल प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस के घर बेटी पैदा हुई है. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है.
गौर करने वाली बात हैं कि पिछले तीन महीने में प्रियंका बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेस हैं जो सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं। इससे पहले 17 नवंबर 2021 को प्रीति जिंटा भी सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों की मां बनी थीं।
वहीं इस ख़बर के आने के बाद एक्ट्रेस के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. मालूम हो कि शादी के बाद से ही प्रियंका चोपड़ा से लगातार उनकी प्रेग्नेंसी पर सवाल किए जा रहे थे. कभी उनकी ड्रेस में टमी फैट दिखता तो उसे बेबी बंप समझ लिया जाता. बाद में एक्ट्रेस से सवाल पूछे जाते थे.
बताते चलें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से है। दोनों ने 2 दिसंबर, 2018 को उदयपुर के उम्मेद भवन में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी. वहीं निक जोनस से शादी रचाने के बाद प्रियंका चोपड़ा ज्यादातर समय अमेरिका में ही अपने पति के साथ रहती हैं. प्रियंका ने शादी के बाद अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बदलकर प्रियंका चोपड़ा जोनास किया था। हाल ही में प्रियंका ने अपने नाम से जोनास सरनेम हटाया था, जिसके बाद उनके तलाक के कयास लगाए जा रहे थे। बाद में प्रियंका ने खुद ही इसका खुलासा भी किया था कि वो निक से अलग नहीं हो रही हैं।