मुंबई: तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नाम आते ही सबसे पहले जेहन अगर कोई किरदार का नाम आता है तो वो है जेठालाल। छोटे पर्दे का ये पसंदीदा शो किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में रहता है। लेकिन इस बार शो में ‘बबिता जी’ का किरदार निभाने वाली अदाकारा मुनमुन दत्ता चर्चा में हैं। जी हां… मुनमुन दत्ता का अफेयर इन दिनों खबरों में हैं। लोग उनकी लव लाइफ के बारे में बात कर रहे हैं । न्यूज़ है कि बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता अपने से 9 साल छोटे टप्पू को डेट कर रही है और दोनों ही एक दूसरे के प्यार में है। वहीं, सबसे मजेदार बात तो यह है कि गोकुलधाम के सभी सदस्यों को इस बारे में पता भी है। इस ख़बर के आने के बाद सभी के होश उड़ गए और लोग सोशल मीडिया पर इनका मज़ाक बनाने लगे है। ऐसे में क्या है पूरी खबर चलिए विस्तार से जानते है।
दरअसल ईटाइम्स में छपी खबर के अनुसार मुनमुन दत्ता शो के टप्पू यानी राज अनदकट को डेट कर रही हैं. इन दोनों के इंस्टाग्राम पोस्ट और कमेंट कई दिनों से इसका संकेत दे रहे थे, लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। कई बार यूजर्स ने पूछा था कि इन दोनों के बीच क्या चल रहा है, लेकिन अब साफ हो चुका है कि इनका रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि मुनमुन दत्ता और राज अनादकट के परिवार वालों को भी सब पता है, कोई अंधेरे में नहीं है। सूत्र का यह भी कहना है कि यह लव स्टोरी काफी पुरानी है और शो से जुड़े सभी लोगों को इसके बारे में पता है। दोनों इस रिश्ते की रिस्पेक्ट करते हैं। और हां, सेट पर कोई भी मुनमुन और राज को उनके रिश्ते को लेकर नहीं चिढ़ाता। हालांकि अभी मुनमुन और राज में से किसी ने अपने रिश्ते की खबर की पुष्टि नहीं की है।
बता दें कि मुनमुन दत्ता और राज के बीच 9 साल का फासला है। जहां राज 24 साल के हैं तो वहीं मुनमुन 33 साल की हैं। दोनों के बीच उम्र के फासले का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शो में राज टप्पू का किरदार निभाते हैं, जो जेठालाल का बेटा है और मुनमुन अय्यर की पत्नी बबीता का किरदार अदा करती हैं, जिसको जेठालाल पसंद करते हैं। मुनमुन ने 2 महीने की छुट्टी के बाद शो में वापसी की है, जबकि राज लगातार शो में काम कर रहे हैं। वहीं मुनमुन दत्ता साल 2008 से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा हैं, वहीं राज अनादतकट ने 2017 में एंट्री की थी।
ऐसे में मुनमुन और राज के रिलेशनशिप से फैंस जहां हैरान हैं, वहीं जेठालाल की याद सभी को आ गई है। सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है, जिसमें यूजर्स जेठालाल के रिएक्शन को सोच रहे हैं। जाहिर सी बात है कि यह सभी मीम्स बेहद फनी हैं. यूजर्स ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से जेठालाल के रिएक्शन उठा रहे हैं तो कई बॉलीवुड के फेमस मीम्स का इस्तेमाल कर चुटकी ले रहे हैं. किसी यूजर्स का कहना है कि पिता जेठालाल की नाक के नीचे से टप्पू, बबिता जी को ले गया, तो किसी ने लिखा टप्पू बेटा मस्ती नहीं।