कर्नाटक से एक ख़तरनाक वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में लोग आग पर चलते देखे जा सकते हैं। इतना ही नहीं ये लोग आग के अंगारे एक दूसरे पर फेंक रहे हैं। देखने मे हिला देने वाला ये काम बिल्कुल मस्ती के अंदाज में हो रहा है। आग के अंगारे एक दूसरे पर बिल्कुल ऐसे फेंके जा रहे हैं मानो होली खेल रहे हों।
तो आइये आपको बताते हैं आखिर ये पूरा माजरा है क्या-
ये खतरनाक और हैरतअंगेज तस्वीरे कर्नाटक के त्योहार उगाड़ी की हैं। हर साल ये फेस्टिवल कर्नाटक में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इसमें पहले आग के गोले के चारो-ओर चक्कर लगाते हैं और आग के अंगारे जब तैयार हो जाते हैं तब उन पर चलकर ये लोग सैकड़ों साल पुरानी अपनी परम्परा निभाते हैं। हैरानी की बात तो ये भी है इन लोगों के लिए ये बाएं हाथ का खेल है और ये इसके लिए कोई सेफ्टी प्रिकॉशन भी नहीं लेते हैं। इस फेस्टिवल को कन्नड़ और तेलुगु समुदाय का न्यू ईयर माना जाता है।
ये भी देखे: MP Minister Narottam Mishra बाढ़ में फंसे, Helicopter से खींचकर निकाले गए
उगाड़ी या युगादि, को संवत्सरादि के नाम से भी जाना जाता है। भारत में ये आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक राज्यों में नए साल के दिन के तौर पर मनाया जाता है। ये इन इलाकों में चैत्र के हिंदू कैलेंडर के पहले दिन पड़ता है। ये आमतौर पर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अप्रैल महीने में आता है।
उगाड़ी हिंदुओं का एक अहम और ऐतिहासिक त्योहार रहा है। इस दिन पुराने जमाने के धर्मग्रन्थों और शिलालेखों के अनुसार हिंदू मंदिरों को दान दिये जाने की परंपरा रही है । ये दिन भारत के कई अन्य हिस्सों में भी हिंदुओं द्वारा नए साल के रूप में मनाया जाता है।

उगाड़ी के दिन, लोग मुग्गुलु नामक फर्श पर रंगीन पैटर्न बनाते हैं और दरवाजे पर आम के पत्ते की सजावट करते हैं जिसे तोरण कहा जाता है। नए कपड़े खरीदना और उपहार देना, गरीबों को दान देना जैसे काम इस दिन किये जाते हैं।