कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है…ये लाइनें सुनते ही जहन में तस्वीर उभरती है, प्रेम पर कविताएं गाने वाले लेकिन राजनीति से लेकर देश के सामजिक ताने बाने तक अपन पैनी नजर रखने वाले एक कवि की। जी हां हम बात कर रहे हैं कुमार विश्वास की। कुमार विश्वास! जिन्होंने कविता की, लोकप्रियता के तमाम रिकार्ड तोड़ दिए। राजनिति की, तो नफे-नुकसान की परवाह के बिना। आज भी युवाओं से लेकर हर दल और दलदल से परे गाए, बुलाए और सरहाए जाते हैं। लेकिन वो कहते हैं न कि दिल तो बच्चा है जी। तो यही कुमार विश्वास भी कल मस्तमौला अंदाज में नजर आए।
कुमार विश्वास ऐश्वर्या राय के आइटम सांग कजरारे-कजरारे पर नाचते दिखाई दे रहे हैं। पिछले दिनों सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने डॉ. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas video) को पार्टी जॉइन करने का न्योता दिया था। सपा संरक्षक (Samajwadi Party) ने प्रफेसर रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav Book Video)की पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब-जब चुनौती देश के सामने आई, सब एक हुए हैं। देश के सवाल पर सभी दल एक साथ खड़े हुए हैं। कुमार विश्वास (Kumar Vishwas video ) को पार्टी जॉइन करने का न्योता बेहद मजाकिया अंदाज़ में दिया गया।
कुमार विश्वास (Kumar Vishwas video) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बाद में कुमार विश्वास (Kumar Vishwas video) के इस वीडियो को जमकर शेयर किया गया। कुमार विश्वास ने सबको चौंकाते हुए अपने ठुमकों से महफिल ही लूट ली। मौका था तीरथ के मशहूर कवि विनीत चौहान की बेटी संस्कृति चौहान की शादी का यह महफिल आगरा में हो रही थी जहां कुमार विश्वास के अलावा कई जाने-माने कवि जुटे थे यंत्रम कवियों में शामिल थे अरुण जैमिनी संपत सरल और सुरेंद्र दुबे आदि। कुमार विश्वास का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ शेयर किया जा रहा है। आइये आपको दिखाते हैं ये बेहद खास वीडियो –