5जी के खिलाफ कोर्ट में केस करने को लेकर झेल रही आलोचनाओं का बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने पलटवार किया है. दरअसल जूही चावला ने 5जी टेक्नोलॉजी पर जब से केस किया तब से वो लगातार ट्रोलिंग का शिकार हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूही ने इसी साल देश में 5जी नेटवर्क लागू करने के खिलाफ याचिका दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट से पहले के आदेश में संशोधन की मांग की थी। लेकिन अब अभिनेत्री ने दिल्ली हाई कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है। उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। जिसका अब जूही चावला ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर जवाब दिया है।
दरअसल, जूही चावला ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए कई सारी बाते सामने रखी। सोशल मीडिया पर साझा किया गया उनका ये वीडियो 14 मिनट 30 सेकड़ का है। इस वीडियो में जूही चावला 5जी टेक्नोलोजी से स्वास्थ्य पर होने वाले असर और नुकसान के बारे में बातचीत कर रही हैं। इसके अलावा उन्होने ट्रोल करने वाले लोगों को भी करारा जवाब दिया है !