अरमान रल्हान फुटबॉल खेलना खाफी पसंद करते है l उन्हें वीकेंड पर कई बार अन्य हस्तियों के साथ फुटबॉल खेलते हुए देखा गया है। हाल ही में वह फुटबॉल ग्राउंड पर किसी और के साथ नहीं बल्कि रणवीर सिंह के साथ बॉन्डिंग करते नजर आए। दोनों ही कलाकार पहले आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म “बेफिक्रे” में साथ काम चुके है l यह अरमान की पहली फिल्म थी, और उनके रणवीर के साथ खाफी अच्छे संभंध थे l और यह देखना खाफी अद्भुत था कि उन दोनों की बॉन्डिंग ऑफ-कैमरा आज भी उतनी ही अच्छी है।
एक अहम और दिलचस्प मैच के बाद अरमान रल्हान को रणवीर के साथ बातचीत करते देखा गया l अरमान नियमित तौर पर ऑल-स्टार्स फुटबॉल टीम के साथ खेलते हैं और इस बार रणवीर सिंह ने भी मैच के खेलना का फैसला किया। वह दोनों ही फुटबॉल में खाफी रूचि रखते है l मैच खत्म होने के बाद अरमान और रणवीर दोनों एक-दूसरे को गले लगाते दिखे।
इससे पहले भी अरमान रल्हान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि रणवीर और उन्होंने हमेशा से एक अच्छा बॉन्ड शेयर किया है।
यह देखकर खाफी अच्छा लगा की अरमान रल्हान और रणवीर सिंह दोनों ने मैच के बाद कुछ मजेदार समय बिताया l उनकी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन बॉन्ड को अधिक देखने के लिए दर्शक खाफी उत्सुक हैं।