क्या आदमी की गलती के लिए औरतों को भुगतना पड़ता है ? या फिर ये एक सोची समझी साजिश है अपनी छवि ठीक करने के लिए ? बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को जब से मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पोर्न फिल्मों का धंधा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, तब से ही एक्ट्रेस पर भी तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं। हालांकि शिल्पा शेट्टी के घर में क्राइम ब्रांच की रेड भी पड़ी, साथ ही उनके साथ कड़ी पूछताछ भी की गयी लेकिन एक्ट्रेस के खिलाफ अबतक कोई सबूत भी नहीं मिले।
वैसे राज कुंद्रा की गिरफ्तारी और शिल्पा शेट्टी का इस रैकेट में नाम आने के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने चुप्पी साधी हुयी है। क्योंकि, हमेशा हम देखते आये है की, नेपोटिसम हो या फिर कोई दूसरा विषय, अगर कोई स्टार किसी कॉन्ट्रोवर्सी में फसंता है तो पूरी फिल्म इंडस्ट्री उसके सपोर्ट में खड़ी रहती है | अभी हाल ही का एक्साम्पल देखे, जब टीवी एक्टर पर्ल वि पूरी को रेप केस में जेल भेजा गया तो फिल्म इंडस्ट्री से कई लोग एक्टर के सपोर्ट में आये थे ! लेकिन शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के मामले में सब कुछ उल्टा होते आया है।
इस वक्त एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी जिंदगी के बहुत बुरे दौर से गुजर रही हैं।अपने पति के गिरफ्तारी के बाद कई राज और तख्त सामने आ रहे है ! इन सबके बाद मानो शिल्पा ने खुद को बंद ही कर लिया हो ! ऐसे में राज कुंद्रा की गलती का खामियाजा उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को भी भुगतना पड़ रहा है। सुपरडांसर 4 से शिल्पा शेट्टी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया तो वहीं दूसरी तरफ कई बड़े ब्रांड्स भी उनके हाथ से चले गए है।
इस पुरे वाक्य पर शिल्पा शेट्टी को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है जबकि उनके फैंस उनका सपोर्ट भी कर रहे है. किसी को लगता है की शिल्पा का रोना असली है तोह किसी का मानना है की ये शिल्पा का ढोंग है ताकि अपनी छवि ख़राब न हो ! देखा जाये तो, सोशल मिडिया पर हर कोई अपना रिएक्शन दे रहा है सिवाय फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के अलावा !
बता दे की, बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने गुरुवार यानी 29 जुलाई को 29 मीडिया हाउस के खिलाफ मानहानि का दावा किया है। इस मामले में सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने पूछा है कि सूत्रों के हवाले से अगर मीडिया खबर चला रहा है कि तो वो गलत कैसे है। हाईकोर्ट ने वकील से ये भी कहा है कि ‘ आपके क्लाइंट के पति के खिलाफ एक मामला है और इसमें यह अदालत किसी भी तरह से हस्तक्षेप नहीं करेगी। आप का क्लाइंट कोई भी हो सकते हैं, लेकिन मानहानि के लिए एक कानून है।’ बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट के समक्ष अपनी याचिका में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने कहा है पोर्नोग्राफी केस में झूठी रिपोर्टिंग के जरिए उनकी छवि खराब की जा रही है।
गौरतलब है कि इस साल फरवरी में पोर्नोग्राफी रैकेट का भंडाफोड़ मुंबई क्राइम ब्रांच के सामने हुआ था. जब क्राइम ब्रांच को पता चला कि इस केस के तार मशहूर बिजनेसमैन और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से जुड़े हुए हैं तो इसकी जांच की जाने लगी. पांच महीने की जांच के बाद क्राइम ब्रांच को पुख्ता सबूत मिले जिसके आधार पर राज को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद से कोई भी सेलिब्रिटी राज कुंद्रा के गिरफ्तार पर बोलने के लिए तैयार नहीं है !
हालांकि, हंसल मेहता और ऋचा चड्डा के शिल्पा के समर्थन में उतरने के बाद ऐसा लग रहा है की शायद और भी सेलेब्स जल्दी ही शिल्पा का स्टैंड लेंगी ! लेकिन अभी भी सवाल यही है, की आखिर इतना लेट क्यों ? और क्यों अभी भी फिल्म इंडस्ट्री ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के इस मामले पर चुप्पी साधी रखी है !
गौर करने वाली बात ये भी है की, हर एक छोटे से बड़े मुद्दों को उठाकर अपनी राइ देनेवाले स्टार्स आज इतने दोनों तक चुप ही है ! फिर चाहे वो बेबाक अंदाज के लिए जाने जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत हो, तापसी पन्नू या स्वरा भास्कर हो।