अश्लील फ़िल्म निर्माण और कारोबार को लेकर मुंबई पुलिस की जांच में फंसे राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को एक और झटका लगा है। सेबी ने राज और शिल्पा पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जी हां, रिपोर्ट के मुताबिक SEBI यानि Securities and Exchange Board of India ने शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और उनकी कंपनी वियान इंडस्ट्रीज पर अपने इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के उल्लंघन के लिए 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है !
सूत्रों के मुताबिक प्रिवेंशन ऑफ इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के तहत सेबी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर यह एक्शन लिया है. उन पर प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट की जानकारी देने में देरी करने का आरोप है. कपल को पेनाल्टी जमा कराने के लिए 45 दिनों का समय दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक 2.57 करोड़ रुपये के शेयरों का प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट 2015 में हुआ था. उस वक्त 10 लाख रु से अधिक मूल्य के शेयर थे, ऐसे में डिस्क्लोजर जरूरी था. नियमों के तहत शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को ट्रांजैक्शन के 2 ट्रेडिंग दिन में बताना जरूरी था लेकिन मई 2019 में डिस्क्लोजर दिया गया.
जहाँ लेन-देन 10 लाख रुपये से अधिक का था। कम्पनी को यह जानकारी दो दिनों के अंदर स्टॉक एक्सचेंज को भी देनी थी। लेकिन सेबी ने जांच में पाया कि दोनों निर्धारित वक़्त में इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया था ! इसीलिए अब शिल्पा और राज कुंद्रा को ३ लाख का जुर्माना भरने की नौबत आ चुकी है !
वेल, बता दे की, 27 जुलाई को कोर्ट ने राज को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। राज ने अपनी गिरफ़्तारी के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर गुरुवार को सुनवाई होनी है। वहीं, 28 जुलाई को राज ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में ज़मानत के लिए अर्जी डाली थी, जिसे खारिज कर दिया गया।
राज ने अब सेशंस कोर्ट का रुख किया है। इस मामले में क्राइम ब्रांच शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ कर रही है और उनके खातों की जांच करवायी जा रही है। मुंबई पुलिस ने आरम्भ में शिल्पा को समन भेजने से मना किया था, मगर अब उनकी भूमिका की जांच चल रही है।
पुलिस ने दावा किया कि मामले की जांच के दौरान यह पाया गया कि राज कुंद्रा ने आर्म्सप्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड बनाई जिसने लंदन की केनरिन प्राइवेट लिमिटेड के जरिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने के लिए हॉटशॉट्स ऐप खरीदी.
उसने यह भी आरोप लगाया कि कुंद्रा ने हॉटशॉट्स के जरिए पिछले साल अगस्त से दिसंबर के बीच 1.17 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.पुलिस ने आरोपी के कार्यालय पर छापों के दौरान 51 आपत्तिजनक वीडियो पाए जाने का भी दावा किया.