बीते कई दिनों से पोर्नोग्राफी मामले में कई अभिनेत्रियां राज कुंद्रा के ऐप हॉटशॉट्स के खिलाफ खुलकर सामने आई हैं. इस मामले में राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और प्रकाशित करने का आरोप लगाया गया . ऐसे में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने भी उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और साथ ही दावा किया है कि राज कुंद्रा ने उनको सेक्सुअली असॉल्ट किया था.
खबर के अनुसार पोर्नोग्राफी मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए शर्लिन चोपड़ा मुंबई क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुई थीं. उन्होंने अप्रैल 2021 में राज कुंद्रा के खिलाफ यौन उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज कराई थी. शर्लिन चोपड़ा ने आरोप लगाया कि राज कुंद्रा ने उन्हें जबरदस्ती किस करने लगे थे, वह इसका विरोध कर रही थी.
उन्होंने यह भी दावा किया कि वह प्लेजर कि लिए एक शादीशुदा आदमी के साथ संबंध नहीं बनाना चाहती और न ही बिजनेस में शामिल नहीं होना चाहती थीं. इस पर राज ने उनसे कहा कि उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ उनका रिश्ता कॉम्पलिकेटेड था और वह घर पर ज्यादातर समय तनाव में रहते थे.
शर्लिन ने बताया कि उन्होंने राज कुंद्रा को ये सब करने के लिए मना किया क्योंकि वह डर गई थीं। कुछ देर बाद वह उनको धक्का देने में कामयाब रहीं और वॉशरूम भाग गईं। शर्लिन चोपड़ा एक वीडियो के जरिये भी बोल चुकी हैं कि वह क्राइम ब्रांच को सबसे पहले अपना बयान दे चुकी हैं। जिनको कुछ जानना है, वे क्राइम ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं।
बता दें, महाराष्ट्र साइबर सेल ने शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे का स्टेटमेंट पहले ही दर्ज कर लिया था. राज कुंद्रा के खिलाफ इसी साल फरवरी महीने में केस दर्ज किया गया था जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया.
पुलिस के मुताबिक शर्लिन चोपड़ा का कहना है कि उन्हें एडल्ट इंडस्ट्री में लाने वाले राज कुंद्रा ही हैं. हर प्रोजेक्ट के लिए शर्लिन चोपड़ा को 30 लाख रुपये की पेमेंट मिलती थी. शर्लिन के मुताबिक उन्होंने इस तरह के 15 से 20 प्रोजेक्ट किए हैं.