ईवोक टीवी नेेटवर्क : सलमान खान स्टारर फिल्म ‘अंतिम’ (Antim: The Final Trut से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली महिमा मकवाना (Mahima Makwana) की लेटेस्ट तस्वीरों ने सोशल मीडिया में आग लगा दी है। टीवी इंडस्ट्री से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली महिमा मकवाना की हाल में आयुष शर्मा (Aayush Sharma) और सलमान खान (Salman Khan) के साथ पहली फिल्म ‘अंतिम’ रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
महिमा मकवाना ने अपने दमदार एक्टिंग के साथ ग्लैमरस अदाओं से फैंस का दिल जीत लिया हैं। महिमा मकवाना इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी काफी एक्टिव रहती है। उनके इंस्टाग्राम में कुल 9 लाख 76 हजार फॉलोअर्स हैं।
महिमा ने 10 साल की उम्र से एक्टिंग करियर में अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद कलर्स टीवी ने उन्हें ब्रेक दिया। कलर्स के साथ उन्होंने ‘मोहे रंग दे’ धारावाहिक में काम किया।
महिमा मकवाना ने इसके अलावा कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। महिमा ने ‘मिले जब हम तुम’, ‘सीआईडी’, ‘आहट’ जैसे सीरियल में मुख्य किरदार निभाया है।
महिमा को खास पॉपुलैरिटी जी टीवी पर प्रसारित धारावाहिक ‘सपने सुहाने लड़कपन’ से मिली थी। इसके बाद महिमा ने लगातार कई टीवी सीरियल में काम किया।
महिमा मकवाना ने इसके अलावा कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है। तेलुगु फिल्म ‘वेंटकटपुरम’, ‘मोसागल्लू’, ‘टेक 2’ जैसी फिल्मों से महिमा ने खूब सराहना बटोरी थी।