तमाम ऐसे शो हैं जो अपने कंटेंट के बजाए विवादों के जरिये सुर्खियां बटोरते हैं. बिग बॉस का शुमार भी ऐसे ही शो में है. दोस्तों में हु मनीषा, और स्वागत है आपका एवोक टीवी में , में अभी आपके लिए लेकर आयी हु बिग बॉस १५ से जुडी एक खास खबर, लेकिन उससे पहले अगर आपने हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तोह आप पहल हमारे चैनल को सब्सरोब कीजिये !
भले ही दर्शकों के एक बड़े वर्ग को बिग बॉस कंटेस्टेंट बड़े दर्जे तक नकली, स्क्रिप्टेड और अश्लील लगते हों, लेकिन शो का फॉरमेट ऐसा है कि न चाहते हुए भी व्यक्ति इन्हें देखता है और आलोचना करते हुए इनका भरपूर आनंद लेता है. अब क्यों कि एक्सपेरिमेंट्स’ ही बिग बॉस की पहचान हैं इसलिए कलर्स और बिगबॉस मेकर्स द्वारा बड़ा फैसला करते हुए शो को OTT पर रिलीज करने की जानकारी अभी कुछ दिन पहले ही सामने आई थी.
माना जा रहा है कि बिग बॉस ओटीटी रिलीज का सारा दारोमदार करण जोहर के ऊपर रहेगा. यदि ऐसा होता है तो इससे सलमान खान का सिने करियर प्रभावित होगा और बड़े पर्दे के अलावा छोटे पर्दे से उनकी बादशाहत खत्म होगी. बिग बॉस सीजन 15 आने में भले ही कुछ समय शेष हो, लेकिन दर्शकों के बीच क्यूरिऑसिटी बनी हुई है. सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार Bigg Boss Season 15 Contestant List खोज रहे हैं और जानना चाह रहे हैं कि सीजन 15 में बिग बॉस के घर कौन आएगा?
अब बिग बॉस के निर्माताओं ने इस शो के दूसरे कंटेस्टेंट को लेकर एक धांसू प्रोमो जारी किया है। इस प्रोमो में एक हैंडसम हंक बाइक गॉगल पहने दिखाई दे रहा है। फिर ये स्टाइलिश स्टार पूल में डुबकी लगाते तो कभी बालकनी से हाथ हिलाते हुए दिख रहा है। प्रोमो में एक्टर के चेहरे को अलग-अलग फ्रेम में कुछ ऐसा दिखाया है कि चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। ये जबरदस्त प्रोमो जारी करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘ओह ओह… क्या आपने हाई फ्लाइंग किक देखी…. वो स्माइल… वो स्विमिंग पूल की डाइव… कौन है ये मिस्ट्री मैन? गैस कर पाए आप?’ इस प्रोमो के जारी होते ही सोशल मीडिया पर ये जानने को लेकर खलबली मच गई कि आखिर ये हैंडसम हंक है कौन?