करण जौहर के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का आगाज रविवार को धमाकेदार तरीके से हो चुका है। जहाँ घर में पहले दिन ही कंटेस्टेंट्स ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया है वहीं रात को भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है ! पहले दिन जहा प्रतिक सहजपाल और दिव्या अग्रवाल ने एक दूसरे को टशन दिखने का कोई मौका नहीं छोड़ा वहीं रात को भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और मूस के बिच ऐसा कुछ हुआ जिसके बाद अक्षरा फुट फुट कर रोने लगी ! दरअसल, शो में मूज जटाना के एक कमेंट की वजह से अक्षरा सिंह हर्ट हो गईं.
बता दे की, अक्षरा सिंह ने मूस जट्टाना से मिलिंद गाबा को बुलाने के लिए कहा और मुस से पूछा की मिलींद कहां हैं। इसके जवाब में मूस ने कुछ ऐसी बात बोल दी, जिससे अक्षरा को हर्ट हुआ और वह इस बात को अन्य घरवालों से शेयर कर रोने लगीं। अक्षरा सिंह ने नेहा भसीन, मिलिंद गाबा और अन्य घरवालों से कहा, ‘अब मैं उससे डिस्टेंस बनाऊंगी, मुस्कान से। हम एकदम से पिस्ड ऑफ हो गए। मैंने मुस्कान को बोला कि गाबा कहां है, उसे प्लीज बुला देने ना। तो उसने अपने बम की तरफ इशारा करके कहा कि यहां हैं। उसने वो बहुत गंदे से बोला।’
साथ ही अक्षरा सिंह ने ये भी बताया कि मुस्कान ने उनकी भोजपुरी का भी मजाक बनाया है। अपनी बातें कहते-कहते अक्षरा रोने लगीं। अक्षरा आगे कहती है, ‘कल भी मैंने उसे दरकिनार कर दिया। उन्होंने भोजपुरी को लेकर बोला था, जिससे मुझे बहुत हर्ट हुआ था। उसने कहा था कि ऐ तुम अपना ये भोजपुरी गाना-वाना गाती रहती हो ना…अच्छा नहीं लगता है यार। मैं भोजपुरी गाऊं या कुछ भी गाऊं, वो मेरा प्रोफेशन है। मेरा घर चलता है उससे। मुझसे प्यार से आप कुछ भी करा लो’
यहां पर नेहा भसीन ने मुस्कान का साथ दिया तो करण नाथ और मिलिंद अक्षरा सिंह की साइड लेते दिखें। बात बढ़ती हुई देखकर मुस्कान जट्टाना ने मिलिंद और अक्षरा से बात करने का फैसला लिया लेकिन दोनों ने ही उनसे बात करने से मना कर दिया। बता दे की , रात के 2 बजे भी अक्षरा सिंह रोती रहीं। गार्डन एरिया में अक्षरा को अकेला देखकर दिव्या अग्रवाल से नहीं रहा गया। दिव्या ने तुरंत आकर अक्षरा सिंह को समझाया। दिव्या ने अक्षरा से कहा कि वो अपनी इंडस्ट्री को रिप्रेजेंट कर रही हैं और उन्हें हिम्मत नहीं हारनी है। दिव्या की बातों के चलते अक्षरा के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
जबकि दिव्या अग्रवाल उन्हें समझाती हैं कि अगर उन्हें यह बात इतनी बड़ी लग रही है तो उन्हें यह मुद्दा उठाना चाहिए। देखना यह होगा कि अब अक्षरा और मूस के बीच शुरू हुआ यह पंगा क्या मोड़ लेता है।