टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन का 8 अगस्त से शुरू हो चूका है और इस बार टीवी से एक नहीं बल्कि 6 हफ्ते पहले वूट ऐप पर Bigg Boss OTT शुरू हो गया है जिसे सबके फेवरिट करण जौहर कर रहे हैं होस्ट ! लेकिन कहानी में ट्विस्ट भी है, क्योंकि जहाँ ओटीटी करण होस्ट करेंगे वहीं भाईजान सलमान खान इन ६ हफ़्तों के बाद टीवी पर बिग बॉस 15 की कमान संभालेंग जो बिग बॉस ओटीटी के 6 हफ्तों बाद शुरू होगा। बॉलीवुड से जुड़े कई तमाम स्टार्स ने बिग बॉस के घर में इंट्री मारी है तो आइए जानते हैं इस बार शो में कौन-कौन से स्टार्स एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने वाले है !
1. बिग बॉस ओटीटी की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट है सिंगर नेहा भसीन जिसका स्वैग से स्वागत तो बनता क्योंकि बॉलिवुड को ‘स्वैग से स्वागत’, ‘दिल दिया गल्लां’, ‘जग घूमिया’ और ‘चाशनी’ जैसे हिट गाने देने वाली नेहा ने बिग बॉस के घर में धमाकेदार एंट्री ली है ! प्रीमियर नाईट में उन्होंने साफ कर दिया कि उनके तेवर किसी के आगे झुकने वाले नहीं।
2. अब जानते है बिग बॉस ओटीटी के दूसरे कंटेस्टेंट के बारे में ! बता दे, बिग बॉस ओटीटी’ में एक नए चेहरे के तौर पर मूस जटाना की एंट्री हुई है। उनका असली नाम मुस्कान जटाना है। मुस्कान पेशे से ब्लॉगर हैं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं जबकि मुस्कान को इंटरनेट की दुनिया में ‘मूस’ के नाम से जाना जाता है।
3. बिग बॉस के तीसरे कंटेस्टेंट है राकेश बापट जो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है. हिंदी और मराठी इंडस्ट्री में उन्होंने कई सारे मशहूर प्रोजेक्ट्स किए हैं. उन्होंने तुम बिन और दिल विल प्यार व्यार जैसी फिल्मों से दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इसके बाद राकेश ने सलोनी का सफर, मर्यादा: लेकिन कब तक?, होंगे जुदा ना हम और क़ुबूल है जैसे पॉपुलर टीवी शोज किए. उन्हें आखिरी बार कलर्स टीवी के शो इश्क मैं मरजावां में देखा गया था. राकेश ने मई 2011 में एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा से शादी की थी. हालांकि, फरवरी 2019 में दोनों अलग हो गए.
4. वेल ,अब मिलते है इस शो के अगले और सबसे ज्यादा कंट्रोवर्शियल खिलाडी से ! जी हां, बिग बॉस ओटीटी’ में सबसे धमाकेदार एंट्री हुई है बॉलीवुड एक्ट्रेस और शिल्पा शेट्टी की बेहेन शमिता शेट्टी की। शमिता एक ओर जहां इन दिनों अपने जीजा राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के कारण चर्चा में हैं, वहीं वह पहले भी ‘बिग बॉस’ का हिस्सा रह चुकी हैं। बता दे की, 2009 में शमिता ‘बिग बॉस 3’ में नजर आई थीं। लेकिन बहन शिल्पा शेट्टी की शादी के कारण बिच में ही शमिता अपनी मर्जी से शो छोड़कर बाहर निकल गई थीं। ऐसे में अब जब वह दोबारा शो में एंट्री कर रही हैं तो उनके पास न सिर्फ पुराना एक्सपीरियंस है, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ में मचे कोहराम के कारण भी वह दर्शकों के बीच चर्चा का विषय जरूर बनेंगी।
5. बिग बॉस’ में इस बार ग्लैमर और अपनी क्यूट स्माइल का तड़का लगाएंगी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित। टीवी शो ‘बहू हमारी रजनीकांत’ फेम रिद्धिमा इससे पहले ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं। वह इस स्टंट बेस्ड रियलिटी शो में सेकेंड रनरअप रही थीं। और अब वो बिग बॉस में अपनी ग्लैमरस अंदाज का तड़का लगाने के लिए आ चुकी है!
6. बिग बॉस ओटीटी’ में जिन कंटेस्टेंट्स को लेकर सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट है, उनमें से एक हैं करण नाथ। साल 2002 में ‘ये दिल आशिकाना’ फिल्म से अपनी पहचान बनाने वाले करण शो में अपनी दमदार मौजूदगी दिखाने वाले हैं। एक्टर करण नाथ ने मिस्टर इंडिया में एक बाल कलाकार के रूप में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. ‘ये दिल आशिकाना में एक रोमांटिक हीरो की भूमिका निभाने के लिए वो जाने जाते हैं. करण, पागलपन, Sssshhh…, LOC कारगिल, तुम – ए डेंजरस ऑब्सेशन और तेरा क्या होगा जॉनी जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.
7. टीवी ऐक्ट्रेस, मॉडल और कोरियोग्राफर दिव्या अग्रवाल भी ‘बिग बॉस’ के इस नए सीजन का हिस्सा है। आपको बता दे की, स्प्लिट्सविला 10′ में रनर-अप रहीं दिव्या अग्रवाल कभी प्रियांक शर्मा को डेट करती थीं। प्रियांक उनके साथ ‘स्प्लिट्सविला’ में थे। वो बाद में ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बने। दिव्या इससे पहले भी ‘बिग बॉस 11’ में बतौर गेस्ट आ चुकी हैं। हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए और अभी दिव्या अग्रवाल वरुण सूद को डेट कर रही हैं।
8. एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया के एक्स बॉयफ्रेंड प्रतीक सेहजपाल भी शो में एंट्री कर चुके हैं। ‘लव स्कूल’ फेम प्रतीक पेशे से मॉडल, एक्टर और फिटनेस ट्रेनर हैं। ऐसी चर्चाएं थी कि प्रतीक ‘बिग बॉस 14’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगे, लेकिन बीते साल ऐसा हो नहीं पाया। पवित्रा ने खुद ही खुलासा किया था कि वह एक कम उम्र के लड़के को डेट कर चुकी हैं। हालांकि, दोनों के ब्रेकअप के पीछे प्रतीके हायपर नेचर को कसूरवार ठहराया गया था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वह शो में क्या रंग लेकर आएंगे !
‘9. ये रिश्ता क्या कहलाता है, ‘बेपनाह’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे शोज करने के लिए जानी जाती है एक्ट्रेस उर्फी जावेद जो करण जौहर के ‘बिग बॉस ओटीटी’ में दिखाई देगी ! बता दे की , उर्फी टीवी की दुनिया का जाना पहचाना नाम हैं। उन्होंने 2016 में एक्टिंग डेब्यू किया और अब तक 10 सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।
10. बिग बॉस ओटीटी पर भोजपुरी का तड़का लगाने आई हैं दिलकश अदाकारा अक्षरा सिंह। बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट मौजूदा वक्त में भोजपुरी फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने वाली ऐक्ट्रेसेस में शुमार हैं। ऐसे में मोनालिसा, दिनेश लाल यादव निरहुआ और खेसारी लाल यादव के बाद अब भोजपुरी सिनेमा की दुनिया से सीधा ‘बिग बॉस ओटीटी में अक्षरा की एंट्री हो चुकी है। वेल, पर्सनल लाइफ में अक्षरा सिंह भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ अपने रिश्तों को लेकर खूब चर्चा में रही हैं। वेल, अब वक्त बताएगा की बिग बॉस में भोजपुरी का कैसे तड़का लगेगा !
11. बिग बॉस ओटीटी’ में ऐक्टर जीशान खान की भी एंट्री हुई है। वह टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य में आलिया और पूरब के बेटे आर्यन खन्ना का रोल प्ले कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले वह तब चर्चा में आ गए थे जब एयरपोर्ट पर बाथरोब में ही पहुंच गए। इसके अलावा वह तब भी सुर्खियों में रहे जब उन्हें मुंबई की सड़कों पर ‘पांडा’ बने हुए घूमते देखा गया।
12. बिग बॉस ओटीटी में शामिल होने वाले निशांत भट्ट एक जाने-माने कोरियोग्राफर हैं. उन्होंने डांस रियलिटी शो के लिए कई टेलीविजन सेलिब्रेटिज को कोरियोग्राफ किया है. निशांत सुपर डांसर चैप्टर 3 के विनर कोरियोग्राफर हैं. वह ‘झलक दिखला जा में अंकिता लोखंडे के कोरियोग्राफर भी थे. यही वजह है कि वह अंकिता और दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के भी बहुत करीबी थे.
13. पॉप्युलर सिंगर और सॉन्ग राइटर मिलिंद गाबा ने भी ‘बिग बॉस ओटीटी’ में एंट्री की
00+ है। दिल्ली के रहने वाले मिलिंद यंग जेनरेशन में काफी पॉप्युलर हैं। ‘शी डॉन्ट नो’ और ‘यार मोड़ दे’ जैसे गानों से उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है।
![]() | ReplyForward |