आजकल सोशल मीडिया पर एक शादी के चर्चे ही चर्चे हैं लगातार लोग इस शादी के बारे में जानना चाहते हैं कि दूल्हा-दुल्हन ने क्या पहना, क्या खाया कैसे पिया, कैसे डांस किया, कहां हनीमून पर जा रहे हैं? सब कुछ। हम लगातार आपको इस बारे में एक्सक्लूसिव खबरें दिखा रहे हैं। हम आपको वह वीडियोस दिखा रहे हैं और एक-एक बात बता रहे हैं।
ये भी पढें: Kareena Kapoor Khan नहीं बल्कि ये दमदार धाकड़ Bollywood हीरोइन करेगी माता Sita का किरदार
दोस्तों अगर आप नहीं पहचाने तो हम बता दें कि बात तो रही है अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी और कृशा शाह की शादी की। दोनों की शादी संपन्न हो चुकी है लेकिन लगातार आप इनके बारे में जानना चाहते हैं, कि इस प्यारे से कपल के जिंदगी से जुड़े हुए आखिर वो कौन से राज हैं जो अभी तक पब्लिक डोमेन यहां तक कि इंटरनेट पर भी उपलब्ध नहीं है। इवोक टीवी लगातार आपको इस बारे में दिखा रहा है अपने इस खास वीडियो में आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस बारे में कि उनकी ज्वेलरी के बारे में, कि किस तरीके से उन्होंने अपनी ज्वैलरी को कैरी किया था। लेकिन कृशा के इस स्टाइलिश लहँगे और ज्वैलरी को करोड़पति लोग भी अफोर्ड नहीं कर सकते।
आपको बताते चलें कि देश और एशिया ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे पैसे वाले और मालदार लोगों में से एक, दिग्गज़ बिजनेसमैन और जिओ के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी और दिग्गज बिजनेसमैन और शाह इंडस्ट्रीज के मालिक निकुंज शाह की बेटी कृशा शाह ने हाल ही में सात फेरे लिए थे दोनों एक दूसरे के हो गए। समुद्र तट पर हुई कई रस्मों के अलावा शादी की मेन रस्म अनिल अंबानी के घर पर ही संपन्न हुई। अब जबकि दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं तो इनकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कृशा के लहंगे और ज्वेलरी के बारे में क्योंकि लोग उसकी कीमत के बारे में जानना चाहते हैं।
असल में बात भी यही है कि कृशा की लगातार चर्चा इसीलिए हो रही है कि उन्होंने करोड़ पतियों से भी महंगी ज्वेलरी और अपनी वेडिंग ड्रेस को इस खास दिन के लिए चूज़ किया था। जिसकी कीमत देखकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी की भी आंखें फटी की फटी रह गईं। इसकी कीमत जानकर हॉलीवुड के लोगों ने की भी पैरों तले जमीन खिसक गई। लोगों को अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ कि अंबानी की बहू क्या इतना महंगा ड्रेस और लहंगा भी पहन सकती है।
तो दोस्तों! आपको बता दें कृशा शाह ने शादी वाले दिन खास तौर पर स्पेशली उनके लिए ही डिजाइन किया गया जानी-मानी सेलिब्रिटी ड्रेस डिजाइनर अनामिका खन्ना की कलेक्शन वाला लहंगा सिलेक्ट किया था। उन्होंने जो लहंगा पहना था, उस पर चांदी के रेशम और क्रिस्टल वाले फूलों के पैटर्न की बहुत ही भारी कढ़ाई की गई थी। कढ़ाई के इस काम को कृशा ने खासतौर से पसंद किया और अपने कभी ना भूलने वाले इस खास दिन के लिए अमर कर दिया कृष्णा के लहंगे को परफेक्ट लुक देने के लिए उन्होंने लाल रंग का फूलों वाला एंबेलिश्ड घूंघट भी स्पेशल अंदाज में कैरी किया हुआ था। जिसे देखकर तमाम टीनएजर्स लड़कियां और युवा महिलाएं भी उनके लुक को और उनकी तस्वीरों को लगातार इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर कर रही हैं।
तो दोस्तों! आप भी लगातार पूरी जानकारी लेने के बाद यह सोच रहे होंगे कि आखिर भई इसकी कीमत कितनी है? तो दोस्तों आप जान लीजिए कृशा के एक खूबसूरत लहंगे की कीमत 5 लाख रखी गई है। हालांकि लोग इस पर भरोसा करने को तैयार नहीं हैं, लेकिन अंबानी परिवार की बहू होने के कारण ये कोई बड़ी बात भी नजर नहीं आती। फिर भी मिडिल क्लास के लोगों यहां तक कि करोड़पति लोगों के लिए भी जिनकी शादी का टोटल बजट भी शायद इतना कई बार नहीं होता होगा, इतना महंगा लहंगा किसी अजूबे और अचंभे से कम नहीं होता है।
अब अगर कृशा की लल्लनटॉप ज्वैलरी की बात करें तो ये भी एक दम अलहदा अंदाज और स्टाइलिश तरीक़े से डिजाइन की गई है। ख़ास बात तो ये है कि ये आम इंसान के बजट के एक दम बाहर है। कहा जा रहा है कि अंबानी परिवार की नई नवेली दुल्हनियां कृशा शाह ने अपनी शादी में 30 करोड़ की रॉयल ज्वैलरी पहनी थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने ज्वैलरी में हीरे और पन्ना से जड़ा हुआ गले में चोकर, झुमका और मांग टीका पहना रखा था। जिसकी कीमत करोंड़ो में बताई जा रही है। हालांकि कृशा ने गुजराती बहू होने के बावजूद हाथों में चूड़ा कैरी किया था। अगर आप भी अंबानी की बहू की तरह से वेडिंग में सुपर स्टाइलिश रॉयल लुक चाहती हैं, तो इससे टिप्स ले सकती हैं। हालांकि कृशा के लुक को कॉपी करना आम इंसान के लिए मुश्किल हो सकता है। हालांकि आप इससे टिप्स जरूर आराम बड़े आराम से ले सकती हैं।