हाल फिलहाल में अनिल अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी और कृशा शाह की शादी जमकर चर्चा में रही। जहां एक तरफ कृशा के वेडिंग वाले लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया वहीं अगर बात की जाए कृशा के परिवार की, तो वह भी काफी चर्चा में बना रहा। असल में इसकी सबसे बड़ी और खास वजह है कृशा का कन्यादान। आपको जानना चाहिए कि कृशा का कन्यादान किसने किया है? आमतौर पर किसी भी लड़की की शादी में उसका कन्यादान उसके मां-बाप करते हैं। लेकिन जैसा कि हमने आपको अपने पिछले वीडियो में बताया था कि कृशा के पिता की कुछ महीनों पहले दुखद मृत्यु हो गई थी। इसीलिए सिर्फ उनकी मां नीलम शाह ही बड़े-बुजुर्गों में मौजूद हैं। इसके अलावा उनके भाई और उनकी बहने हैं। इसीलिए कृशा की सबसे बड़ी बहन ने उनका कन्यादान किया है।
ये भी पढें: Anmol Ambani and Khrisha Shah Wedding: इतनी है Ambani की बहू कृशा के लहंगा औऱ Jewellery की कीमत!
अगर बात करें कर कृशा शाह की, तो वह बिजनेस वुमन हैं। वह अपना फैमिली बिजनेस देखती है। इसके साथ ही वह सोशल वर्कर भी है। गरीबों और परेशान लोगों की मदद करना उनकी हॉबी में शामिल रहा है। अरबपति परिवार से होने के बावजूद कृशा काफी डाउन टू अर्थ बताई जाती हैं। खास बात यह है कि 6 महीने पहले ही कृशा के पापा निकुंज शाह की डेथ हो गई थी। वह निकुंज ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भी थे। वहीं अगर बात की जाए कृशा शाह की मां की तो कृशा की मां नीलम शाह एक जानी-मानी फैशन डिजाइनर हैं।
अगर कृशा शाह के भाई बहनों की बात करें तो उनकी बड़ी बहन एक फैशन ब्लॉगर है और वह एक बेटी की मां भी हैं। कृशा की बहन का नाम है नृति। नीति ने लांस एंजिलिस अमेरिका से मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म की डिग्री ली थी। बाद में वह अपने पापा के साथ बिजनेस संभालने लगीं।
इस मौके पर उन्होंने एक बहुत ही भावुक पोस्ट भी इंस्टाग्राम पर लिखा है। आपने भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट में कृशा की बहन ने लिखा है कि छोटी बहन का कन्यादान किया। कहते हैं जिन लोगों को कन्या का दान करने का सौभाग्य प्राप्त होता है, उनके लिए जिंदगी में इससे बढ़कर और कुछ नहीं हो सकता। कहते हैं यह दान मां-बाप के लिए स्वर्ग के रास्ते खोलता है। इसीलिए हमारे हिंदू धर्म में कन्यादान को सबसे बड़ा दान माना जाता रहा है।
कृशा की बहन नृति ने अपने इस भावुक और वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बात का भी उल्लेख किया है कि यह सबसे खूबसूरत और कभी ना भूलने वाला तोहफा था जो उनके पिता ने उन्हें दिया था और उनके पति यानी करन को दिया था। नृति ने आगे लिखा है कि अनमोल अंबानी को अपनी बहन देना उनके लिए भी किसी इमोशनल लम्हे की तरह ही था। नृति के इस कदम को सचमुच और एक अच्छा व लीक से हटकर उठाया गया कदम कहा जा रहा है। उनकी खुशी का एक कारण यह भी था कि उन्हें दोबारा शायद कन्यादान का मौका कभी नहीं मिलेगा। क्योंकि कृशा उनकी सबसे छोटी बहन हैं और भाई-बहनों में सबसे आखिरी नंबर पर आती हैं।
आपको याद दिलाते चलें कुछ समय पहले ही नृति ने अपने दिवंगत पिता के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शेयर की थी। जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि पिता को खोना उनके लिए किसी बड़ बड़े सदमे से कम नहीं था। वह अभी तक इस सदमे से नहीं निकल सकी हैं। लेकिन समय के साथ-साथ वह आगे बढ़ना धीरे-धीरे सीख रही हैं क्योंकि यह जिंदगी है और आप एक जगह ठहर कर नहीं रह सकते। शादी के अलावा कृशा और अनमोल की मेहंदी की रस्म की भी फोटो नृति ने शेयर की है। जिसमें वह खुद पेस्टल ग्रे कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं। नृति की खुशी उनकी तस्वीरों से साफ झलक रही है।