
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने इसी साल फरवरी में दूसरी बार मां बनी थीं और उन्होंने दूसरे बेटे को जन्म दिया था. मालूम हो कि अभी तक कपल ने अपने दूसरे बेबी का चेहरा नहीं दिखाया है. वहीं, दूसरे बेबी के जन्म के बाद से ही लोगों को नाम जानने की दिलचस्पी थी. बीते दिनों खबर आई थी कि कपल ने छोटे बेटे का नाम जेह रखा है. लेकिन अब नई खबर में अब दूसरा नाम सामने आया है जिसके बाद से सोशल मिडिया पर हंगामा मच चूका है !
करीना कपूर खान की पहली प्रेग्नेंसी की तरह उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी पर भी विवाद शुरू हो गया है. पहले बेटे तैमूर का नाम सामने आने पर करीना-सैफ को जमकर ट्रोल किया गया था. जबकि पहले हुई ट्रोलिंग से सबक लेते हुए सैफ-करीना ने काफी समय तक अपने दूसरे बेटे के नाम का खुलासा नहीं किया था. ऐसे में अपने छोटे बेटे का निकनेम जेह है बस इतना ही रिवील किया था. लेकिन अब करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बुक प्रेग्नेंसी बाइबिल के रिलीज होते ही करीना के छोटे नवाब के नाम का भी खुलासा हो गया है. बता देकी, करीना कपूर और सैफ अली खान के दूसरे बेटे का नाम है जहांगीर। जी हां, इस नाम पर अब सोशल मिडिया यूजर्स करीना और सैफ को जमकर ट्रोल कर रहे है !
जेह के जन्म के बाद करीना ने अपनी दोनों प्रेगनेंसी को लेकर एक किताब लॉन्च की है, इस किताब का नाम उन्होंने ‘प्रेग्नेंसी बाइबल: द अल्मेटीमेट मैन्युअल फॉर मॉम टू बी’ रखा है, इस किताब में उनकी दोनों प्रेगनेंसी के अनुभवों को साझा किया है. दरअसल करीना ने इसमें दूसरे बेटे को कई जगह जेह के नाम से पुकारा हैं, लेकिन आखिरी के कुछ पन्नों में उन्होंने फैंस को चौंका दिया जिसमें उन्होंने प्रेगनेंसी के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में जेह का नाम जहांगीर लिखा गया है.
बता दे की, मुगल बादशाह अकबर के बेटे मोहम्मद सलीम का ही नाम जहांगीर था। जहांगीर एक पारसी शब्द है, जिसका अर्थ है- पूरी दुनिया का राजा। जैसे ही सैफीना के बेटे का पूरा नाम जहांगीर है ये मालूम पड़ा, सोशल मीडिया पर हेटर्स एक्टिव हो गए हैं. इतिहास फिर से खुद को दोहरा रहा है. एक बार फिर सैफीना को उनके बेटे के नाम को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. ढेरों मीम्स वायरल हो रहे हैं. ट्विटर पर करीना कपूर की जमकर आलोचना हो रही है. ट्रोल्स का कहना है कि करीना-सैफ मुगल शासकों की टीम बनाना चाहते हैं, पहले तैमूर और अब जहांगीर. लोगों ने पूछा है कि अगला कौन होगा?
एक यूजर ने लिखा- करीना के बेटे का नाम कलाम, इरफान, जाकिर, हो सकता था. लेकिन तैमूर और जहांगीर ही क्यों? ये हिंदू और सिखों को नीचा दिखाने की साजिश है. लगता है जैसे करीना सैफ मुगलों की आईपीएल टीम लॉन्च करना चाहते हैं. कई यूजर का कहना है कि करीना सैफ को एक और बच्चा करना चाहिए जिसका नाम उन्हें औरंगजेब रखना चाहिए. यूजर्स ने इसे हिंदुओं के मुंह पर तमाचा बताया है.
बताते चलें कि करीना की पहली प्रेग्नेंसी और बड़े बेटे का नाम भी खासा सुर्खियों में था। जब करीना पहली बार मां बनी तब भी उनके बड़े बेटे ‘तैमूर का नाम चर्चा का विषय बन गया था। लोगों ने करीना कपूर और उनके पति सैफ अली खान को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया। बड़े बेटे का नाम एक तुर्की सम्राट ‘तैमूर’ रखने के फैसले पर सवाल भी उठाया। इतिहास में तैमूर के बारे में लिखा है कि वह एक क्रूर तुर्की सम्राट था, जिसने भारत पर आक्रमण किया था और लूटा था। सिर्फ इतना ही नहीं वह एक क्रूर शासक था, जिसने महिलाओं का क्रूर नरसंहार, लूटपाट और अपमान किया था।