Tollywood News: कन्नड फिल्मों के 46 वर्षीय मशहूर अभिनेता पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) का शुक्रवार को हार्ट के कारण निधन हो गया. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पुनीत राजकुमार को सुबह करीब 11:30 बजे जिम में हार्ट अटैक (Heart Attack) आया, जिसके बाद उन्हें आनन- फानन में बैंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुनीत की हालात गंभीर थी जिस वजह से उन्हें आईसीयू (ICU) में रखा गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान अभिनेता ने आखिरी सांस ली.
पुनीत दिवंगत अभिनेता राजकुमार के बेटे थे और प्रशंसकों के बीच वह ‘अप्पू’ नाम से मशहूर थे. बता दें, मशहूर टेलीविजन प्रस्तोता पुनीत राजकुमार ने बाल कलाकार के तौर अपने करियर की शुरुआत की थी. उनका नाम कन्नड़ फिल्म जगत के सबसे अधिक कमाई कराने वाले अभिनेताओं की सूची में शुमार है. साल 1986 में सुपरहित और उसके बाद बेट्ट हूवु के लिए बाल कलाकार का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला
पुनीत भजरंगी 2 के पूर्व रिलीज कार्यक्रम में शामिल हुए थे और आज उनके फिल्म देखने जाने की उम्मीद थी. पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) ने आज सुबह ही फिल्म की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट भी किया था और अब उनके निधन की खबर से सभी को हैरत में डाल दिया है. आखिरी बार वो फिल्म ‘युवारत्ना’ में नजर आए थे.