Kishore Kumar:- हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता व गायक किशोर कुमार अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते थे। उन्होंने अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखें। किशोर कुमार बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय हस्तियों में शामिल थे। बॉलिवुड में अगर सबसे पॉप्युलर सिंगर्स की बात की जाए तो इसमें किशोर कुमार का नाम जरूर लिया जाता है।
किशोर कुमार एक ऐसे सिंगर हैं जिन्होंने देव आनंद, राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार्स के गानों को अपनी आवाज दी है। “ओ साथी रे, तेरे बिना भी क्या जीना…” ‘एक लड़की भीगी भागी सी’, ‘मेरे महबूब कयामत होगी’, ‘मेरे सामने वाली खिड़की में’, ‘मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू’, ये वो गाने हैं जिन्हें अपनी मधुर आवाज देकर सिंगर-एक्टर किशोर कुमार ने हमेशा-हमेशा के लिए अमर कर दिया। चलिए आज जानते हैं किशोर कुमार से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें
किशोर कुमार ने एक-दो नहीं बल्कि चार शादियां की थीं। उन्होंने रूमा गुहा, मधुबाला, योगिता बाली और लीना चंदावरकर से शादी रचाई थी। उनकी पहली शादी बंगाली सिंगर और ऐक्टर रुमा गुहा ठाकुरता से हुई थी। किशोर कुमार के सिंगर बेटे अमित कुमार ने उनकी चार शादियों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वह किशोर की पत्नी रूमा गुहा के बेटे हैं। इसके बाद उन्होंने ऐक्ट्रेस मधुबाला, योगिता बाली और लीना चंद्रावरकर से शादी की थी।
हालांकि अब उनके बेटे अमित कुमार का कहना है कि उन्हें अपने पिता की 4 शादियों से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। अमित की मां यानी रुमा और किशोर की शादी केवल 8 साल चली थी। यह शादी 1950 में हुई और 1958 में टूट गई थी।
किशोर कुमार जब रुमा से तलाक ले रहे थे तभी उन्हें ऐक्ट्रेस मधुबाला से प्यार हो गया। हालांकि मधुबाला खुद भी दिल की जानलेवा बीमारी से जूझ रही थीं लेकिन फिर भी सिंगर ने उनसे शादी की थी। अपने पिता की 4 शादियों पर बात करते हुए अमित से एक इंटरव्यू में जब उनके पिता के पास्ट के बारे में पूछा गया कि किशोर अपने पास्ट से कैसे अलग हो पाए?
अमित कुमार ने सवाल का जवाब देते हुए कहां की, ‘मैंने कभी इस बारे में उनसे बात नहीं की। यह उनकी निजी जिंदगी थी। वह हमेशा अपना परिवार चाहते थे क्योंकि वह फैमिली मैन थे। बस इतना था कि वह कभी समझ ही नहीं पाए।’
इस बारे में आगे बात करते हुए अमित ने कहा, ‘जिस दिन मेरे पैरंट्स का डिवॉर्स हुआ उसी दिन उन्होंने अपने बंगले में अपनी मॉरिस माइनर कार को जला दिया था। यह कार उन्होंने मेरी मां के साथ खरीदी थी। यह कार तब खरीदी गई थी जब वह अपनी फिल्म ‘आंदोलन’ में पहली बार हीरो बनकर आए थे। किशोर कुमार कुछ ऐसे थे।’
अमित कुमार के अपनी सौतेली मां के साथ भी रिश्ते अच्छे रहे थे। उन्होंने बताया कि लीना से उनकी खूब बातचीत होती थी। उन्होंने कहा, ‘वह बेहद अच्छी राइटर रही हैं। उन्होंने मेरे कई गाने लिखे हैं और उन्हें दोबारा ऐक्टिंग करने की कोई इच्छा नहीं है।’
रुमा मशहूर फिल्ममेकर सत्यजीत रे की भतीजी थीं। ऐसा कहा जाता है कि किशोर कुमार चाहते थे कि रुमा ऐक्टिंग छोड़ दें। यहां तक कहा गया है कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की फिल्म ‘अभिमान’ किशोर और रुमा की कहानी पर ही बनाई गई थी। रुमा ने दिलीप कुमार की डेब्यू फिल्म ‘ज्वार भाटा’ के अलावा ‘अफसर’ और ‘मशाल’ जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने सत्यजीत रे की कई बांग्ला फिल्मों में भी काम किया था।