अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में जिस एक ऐक्टर ने सबसे अधिक ध्यान खींचा है वह हैं लारा दत्ता।जी हां, बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं। उनके लुक को देखकर हर कोई हैरान है, क्योंकि फिल्म के ट्रेलर में उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है।
बता दे की, सोशल मीडिया पर लारा दत्ता की और उनके मेकअप आर्टिस्ट की खूब तारीफ हो रही है। न सिर्फ लुक बल्कि अंदाज में भी वह हूबहू इंदिरा गांधी लग रही हैं। इस रोल के लिए एक्ट्रेस का जो मेकअप और ट्रांसफॉर्मेशन किया गया है वो काबिल-ए-तारीफ है। अपने रोल में खरी उतरने लिए लारा ने कितनी मेहनत की है ये उनके लुक से साफ समझ आ रहा है। काले बालों के बीच में कुछ सफेद वालों की एक पट्टी, साड़ी पहनने का वही अंदाज, चेहरे पर वही ठहराव। देखा जाये तो एक्ट्रेस इस लुक में हूबहू इंदिरा गांधी की तरह लग रही हैं।
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर लारा ने अपने रोल के बारे में खुलकर बात की। लारा ने बताया कि ‘बेल बॉटम’ में उन्हें यह रोल कैसे मिला और इसके लिए उन्हें क्या-क्या तैयारियां करनी पड़ीं।