Shushant Singh Rajput:- सुशांत सिंह राजपूत सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि एक इमोशन है। एक भावना जो लाखों प्रशंसकों को एक साथ बांधती है। वह बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक रहे हैं, जिन्होंने अपने शानदार लुक, अभिनय कौशल और बहुमुखी प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया था। सुशांत सिंह राजपूत हिंदी फिल्म उद्योग के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक थे।
अभिनेता ने डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी जैसी फिल्मों में अपने अनुकरणीय प्रदर्शन से दर्शकों और आलोचकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 14 जून, 2020 भारतीय सिनेमा के लिए एक काला दिन था उस दिन हीं सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए। शुरुआत में, उनकी मृत्यु को मुंबई पुलिस ने आत्महत्या करार दिया था, लेकिन बाद में मामला नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ केंद्रीय जांच ब्यूरो को स्थानांतरित कर दिया गया और अब प्रवर्तन निदेशालय जांच में शामिल हो रहे हैं।
सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में जो FIR दर्ज करवाई थी, उसी आधार पर ED ने सुशांत के मर्डर के मामले में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस रजिस्टर किया था। ED ने रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार से पूछताछ भी की, लेकिन कुछ खास नहीं निकला। सुशांत के पिता ने आरोप लगाया था कि, रिया ने सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए का गबन किया है पर इस मामले में ED को कुछ नहीं मिला।
सुशांत सिंह की जब वह मौत हुई उस वक्त उनकी आयु 7 वर्ष थी। इस मौत को मुंबई पुलिस ने आत्महत्या करार दिया था। सीबीआई सुशांत की हत्या की जांच कर रही है, जबकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (एनसीबी) मामले के मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग से संबंधित पहलुओं की जांच कर रहे हैं।
एम्स के डॉ सुधीर गुप्ता ने CBI जांच चलने की बात कहकर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। हालांकि, गुप्ता पहले ही आधिकारिक बयान दे चुके हैं थें कि यह मर्डर नहीं सुसाइड ही है। खबर के मुताबिक इसी बात पर सुशांत के परिवार की तरफ से केस लड़ रहे वकील विकास सिंह ने सवाल पूछते और अपनी बात रखते हुए कहा कि ‘एम्स के जिस सुधीर गुप्ता ने सुशांत की मौत को सुसाइड बताया है, उन्होंने ही मुझे ओरली कहा था कि, सुशांत के गले में जो निशान हैं, वो स्ट्रैंग्युलेशन मतलब गला घोटने का निशान है, हैंगिंग का नहीं। बाद में गुप्ता ने ही इसे सुसाइड बता दिया। मैं तो अब भी यही पूछ रहा हूं कि, जहां सुशांत लटका मिला, उसके बाजू में बेड था। वो स्ट्रगल करता तो बेड पर चला जाता। जब लटक रहा था तो बेड उसकी बॉडी से टच कर रहा था। ऐसे में वो मर कैसे सकता है।’
सुशांत की मौत को 2 साल हो चुके हैं। देश की तीन बड़ी एजेंसी CBI, NCB और ED इस केस में इन्वॉल्व हैं, लेकिन नतीजा अभी तक सिफर है। बता दें की CBI ने इस केस में 6 अगस्त 2020 को केस रजिस्टर किया था। तब से अभी तक उसे जांच करते हुए 677 दिन हो चुके हैं, लेकिन एजेंसी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।
जबकि, इस मामले की जांच के लिए केंद्रीय एजेंसी ने चार सीनियर अफसर गुजरात कैडर के 1994 बैच के IPS मनोज शशिधर, 2004 गुजरात कैडर की IPS गगनदीप गंभीर, 2007 बैच की IPS नुपुर प्रसाद और CBI में SP अनिल यादव को लगा रखा है। CBI के PRO ने एक रिपोर्ट में को ये भी कंफर्म किया कि, टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
आज उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर, सुशांत की बहन श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट लिख , उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी “आपको अपना घर और इस दुनिया को छोड़े हुए 2 साल हो गए हैं, भाई, लेकिन आप उन मूल्यों के कारण अमर हो गए हैं जिनके लिए आप खड़े थे। दया, करुणा और सबके प्रति प्रेम आपके गुण थे। आप बहुतों के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे। हम आपके सम्मान में आपके अद्भुत गुणों और आदर्शों का अनुकरण करते रहेंगे। भाई, आपने दुनिया को बेहतर के लिए बदल दिया है और आपकी अनुपस्थिति में भी ऐसा करना जारी रखेंगे। आइए हम सभी आज एक दीया जलाएं और किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए निस्वार्थ भाव से काम करें, ”
प्रशंसक भी उनके दूसरे पुण्यतिथि पर शोक कर रहे हैं और सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की दूसरी वर्षगांठ पर हैशटैग के साथ “न्याय” की मांग कर रहे हैं, “2 साल के अन्याय के लिए सुशांत,” “सीबीआई फास्ट ट्रैक एसएसआर केस,” और “सुशांत सिंह राजपूत का समर्थन करें”।
14 जून 2020 की इसी तारीख को उनकी अचानक मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। हम दिवंगत अभिनेता को उनके सबसे प्रसिद्ध गीतों के माध्यम से याद करते हैं।