Bigg Boss OTT को शुरू हुए एक दिन भी नहीं हुआ कि घरवालों के बीच झगड़े शुरू हो गए हैं। जी हां, बिग बॉस ओटीटी का पहला झगड़ा सामने आया है जिसमे कंटेस्टेंटस ने एक दूसरे को डाली तक दे डाली। वेल, दोस्तों मैं हु मनीषा और में आपके लिए लेकर आयी हु बिग बॉस ओटीटी लाइव से जुडी एक इंट्रेस्टिंग खबर !
वैसे बिग बॉस ओटीटी के प्रीमियर पर आपने देखा ही होगा की, प्रतीक सहजपाल ने लगभग हर कंटेस्टेंट के साथ पंगा लिया था। ऐसे में वो आज दिव्या अग्रवाल और शमिता शेट्टी से भी भिड़ गए। जहाँ दोनों के बीच खूब तू-तू मैं-मैं हुई वहीँ उन्होंने एक दूसरे पर गलियों की बौछार भी कर दी !
दरअसल आपको बता दू की, शो में प्रतीक सहजपाल, प्रीमियर नाइट से ही तीखे तेवर दिखा रहे हैं। प्रीमियर नाइट पर ही शमिता से लेकर दिव्या और उर्फी जावेद तक, कई कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी बहस देखने को मिली। ऐसे में शो के पहले दिन खाने को लेकर प्रतीक की शमिता और दिव्या से तीखी बहस हुई। एक ओर जहां प्रतीक चीखने चिल्लाने लगे तो वहीं शमिता और दिव्या ने भी जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
दरअसल, दिव्या और प्रतीक के बीच यह झगड़ा चाय को लेकर हुआ। प्रतीक अक्षरा सिंह और मूस जट्टाना से कहते हैं कि जब तक घर की ड्यूटी असाइन नहीं होतीं, जब तक वह खुद घर का कोई काम नहीं करते, तब तक वह किसी का अहसान नहीं लेंगे और अपना सारा काम खुद ही करेंगे। लेकिन यह चीज दिव्या अग्रवाल को अच्छी नहीं लगी ! दिव्या इस बारे में शमिता शेट्टी और मूस जटाना के सामने कहती हैं कि उन्हें प्रतीक के चाय या खाना बनाने से कोई प्रॉब्लम नहीं हैं। लेकिन वह घर के राशन में से एक्स्ट्रा लेकर अपने लिए अलग से बनाते हैं जो कि प्रॉब्लम है। इसी बात पर दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल को टोक देती हैं और दोनों वहीं भिड़ जाते हैं।
यही बात आगे बढ़ जाती है और इस लड़ाई में शमिता शेट्टी और अक्षरा सिंह भी कूद पड़ती हैं। करण नाथ से लेकर शमिता, अक्षरा और उर्फी जावेद तक प्रतीक के खिलाफ खड़े हो जाते हैं। वहीं निशांत भट्ट व अन्य लोग प्रतीक को समझाते हैं। शमिता प्रतीक के लिए कहती हैं कि वह सब फुटेज पाने के लिए कर रहा है और हर किसी के मुद्दे में घुसता है जबकि शमिता, प्रतिक के अलावा निशांत भट्ट पर भी बरसती हैं।
वेल, देखा जाये तो, बिग बॉस के घर का ये पहला झगड़ा देखने में काफी मजा आ रहा है। अब देखना ये होगा की आखिर इन ३ में से सही और गलत कौन साबित होगा। ये तो आनेवाला वक्त ही बताएगा ! बिग बॉस के अलावा बॉलीवुड से जुडी सभी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखते रहिये Ewoke Entertainment
![]() | ReplyForward |