ईवोक टीवी नेटवर्क : फिल्म बाहुबली का निर्देशन करने वाले एस राजामौली की नयी फिल्म RRR का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। इस फिल्म में कई बड़े स्टार्स मुख्य भूमिका में है, जैसे राम चरण तेजा, जूनियर एनटीआर, अजय देवगण, आलिया भट्ट। फिल्म 7 जनवरी 2022 को पर्दे पर आएगी। फिल्म में दमदार डायलॉग और धासूं एक्शन देखने को मिल रहा है।
Gear up for a 3 minute and 7 seconds roller coaster journey and high-octane eruption…#RRRTrailer out now! https://t.co/wFjLywfK3c
Coming to cinemas on 7th Jan 2022.#BraceYourselvesForRRR #RRRMovie@ssrajamouli @tarak9999 @ajaydevgn @mmkeeravaani @aliaa08 @DVVMovies
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) December 9, 2021
ब्रिटिश हुकूमत से जंग की इस कहानी में दोस्ती, धोखा, इमोशन और बहुत कुछ देखने के लिए मिलेगा। फिल्म की कहानी दो क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर बेस्ड मूवी है। इन दोनों ने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजामों के खिलाफ जंग लड़ी थी। इससे पहले एस राजामौली की निर्देशन में बनी ब्लॉक बस्टर मूवी बाहुबली को भी दर्शकों से खूब प्यार मिला था।