कम वक्त में लोगों को अपनी अदाओं का दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान आज अपना २६ वा बर्थडे मना रही है ! जहाँ एक्ट्रेस को एक के बाद एक हिट फिल्मे मिल रही है वहीं दिन ब दिन सारा पॉपुलैरिटी आसमान छू रही है ! वैसे अपनी फिल्मों के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खिया बटोरती है ! एक्ट्रेस का नाम बॉलीवुड के कई एक्टर्स से जुड़ा है लेकिन उस शख्स के बारे में कम ही लोग जानते है, जिसकी सारा दीवानी हो गयी थी ! तो चलिए आइये, जानते है सारा अली खान के लव लाइफ के बारे में !
बॉलीवुड में इंट्री लेने से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस वीर पहरिया को डेट कर चुकी है। जबकि अपने इस रिलेशनशिप को लेकर खुद सारा ने भी कबूली दी थी ! आपको बता दें, सारा के फर्स्ट बॉयफ्रेंड रह चुके वीर एक बड़े राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं। दरअसल, उनके दादा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशीला कुमार शिंदे हैं। एक समय पर इस जोड़ी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुकी हैं। मगर कुछ समय साथ रहने के बाद सारा और वीर का ब्रेकअप हो गया !
अपने खास इंटरव्यू में सारा ने कहा था ”वीर के अलावा मेरी जिंदगी में कोई भी कभी मेरा बॉयफ्रेंड नहीं रहा, वो बहुत अच्छे इंसान हैं, वीर को कभी मेरे साथ रोड पर गाड़ी से उतरकर डोसा खाने में भी कभी शर्म नहीं आई. वीर शुरुआत से ही एक सेंसिटिव इंसान रहे हैं. वीर से मेरा ब्रेकअप जरूर हुआ लेकिन उन्होंने कभी मेरा दिल नहीं तोड़ा.” सारा की इन सारी बातों को सुनकर लगता है कि वो वीर से कितनी मोहब्बत करती होंगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत थे। साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद दोनों की करीबियों पर कई खुलासे हुए थे। इस फिल्म के दौरान सारा और सुशांत की नजदीकियां बढ़ गयी थी रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत इस रिश्ते में बेहद पोजेसिव थे। सुशांत सिंह राजपूत के ड्राइवर धीरेंद्र ने कहा कि सुशांत और सारा अच्छे दोस्त थे, लेकिन थाईलैंड ट्रिप से वापस आने के बाद दोनों टच में नहीं रहे।
सारा का नाम सुशांत के अलावा हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन से भी जुड़ चूका है !बता दे की, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का रिश्ता पहली बार कॉफी विद करण के कारण सुर्खियों में आया था। कॉफी विद करण में सारा ने खुलकर कार्तिक के प्रति अपनी फीलिंग्स का इजहार किया था। इसके बाद दोनों को कई बार साथ देखा गया। सोशल मीडिया पर कार्तिक और सारा एक दूसरे के साथ फोटोज शेयर करते थे। जहाँ साल 2020 में सारा और कार्तिक ने फिल्म लव आजकल 2 में काम किया लेकिन कुछ कारणों के बाद फिल्म रिलीज होते ही दोनों अलग हो गए।
आपको जानकर ये विश्वास नहीं होगा की, धड़क एक्टर ईशान खट्टर के साथ भी सारा के डेटिंग की खबरें उड़ी थीं। करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में सारा ने इस और इशारा करते हुए बताया था कि उन्होंने दो फिल्मी भाईयों में से एक को डेट किया था। वहीं, सारा की फोटो सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर के साथ वायरल हुई थी। इसमें दोनों को हाथों में हाथ डाले देखा गया था। इससे सारा की मम्मी अमृता सिंह बहुत गुस्सा हो गई थीं।
सारा अली खान की फिल्मों के बारे में बात करें तो एक्ट्रेस हमें हाल ही में अपनी फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आईं थीं. इस फिल्म में हमें सारा अली खान के साथ वरुण धवन नजर आए थे. ऐसे में अब एक्ट्रेस अपनी अगली फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं. जहां वो बहुत जल्द हमें अपनी फिल्म ”अतरंगी रे” में नजर आएंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ हमें अक्षय कुमार और धनुष नजर आएंगे. एवोक टीवी की तरफ से बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को अपनी जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये !