बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. जहां फिल्म के सेट्स से लगातार दोनों सितारों की तस्वीरें सामने आ रही हैं. जिस वजह से फिल्म को लेकर दर्शक भी खासा उत्साहित हैं. जहां अब खबर है कि इस फिल्म की स्टारकास्ट में एक नई दमदार एंट्री हुई है. जसी वजह से ये फिल्म अब और ज्यादा इंटेंस होने वाली है. जी हां, शाहरुख की इस फिल्म में अब मशहूर एक्टर आशुतोष राणा की एंट्री हुई है.
इस फिल्म में एक्टर आशुतोष राणा रॉ के संयुक्त सचिव का किरदार निभाते नजर आएंगे. मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ आनंद को आशुतोष को इस फिल्म में लेने का ख्याल उनकी फिल्म ‘वॉर’ से आया. खबर है कि हाल ही में आशुतोष राणा ने शाहरुख खान और डिंपल कपाड़िया के साथ मुंबई के यशराज स्टूडियो में कुछ सीन्स की शूटिंग शुरू भी कर दी है. आदित्य चोपड़ा ने खुद आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया को इस फिल्म में वरिष्ठ खुफिया अधिकारी के रोल के लिए चुना है।
वहीं इस फिल्म में हमें जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में जॉन एक विलन के किरदार में नजर आने वाले हैं, इतना ही नहीं यह पहली बार होगा जब जॉन और शाहरुख खान किसी फिल्म में साथ काम करते हुए नजर आएंगे. आपको बता दें, इस फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन के दौरान ही शुरू हो गई थी, जहां शाहरुख ने दुबई जाकर इस फिल्म के एक्शन सीन्स को शूट किया था. जिसके बाद अब तक जॉन इस फिल्म की शूटिंग को शुरू नहीं किया है.