अश्लील फिल्मों के मामले में गिरफ्तार बिजनेसमैन राज कुंद्रा अभी न्यायिक हिरासत में हैं. पुलिस लगातार उनके खिलाफ सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को भी इस मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा गया है. क्या है ये पूरा मामला ये जानने से पहले आप हमारे चैनल को सब्स्क्रिब कीजिये !
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेसशर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर कई तरह के आरोप लगाए थे. जिसके बाद अब मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने शर्लिन चोपड़ा को तलब किया है और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है.
बता दे की, राज कुंद्रा केस में मुंबई पुलिस शुक्रवार को शर्लिन चोपड़ा से भी पूछताछ कर रही है। शर्लिन को समन भेजा गया है और वह पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच गई हैं। वह अपने साथ कुछ कागजात भी लाई हैं। शर्लिन का कहना है कि वह इस केस में आरोपी नहीं, बल्कि गवाह के तौर पर बयान देने आई हैं।
मुंबई पुलिस अपनी जांच के आधार पर अभी भी यह दावा कर रही है कि राज कुंद्रा ही पॉर्न फिल्म रैकेट के असली मास्टमाइंड हैं। कुंद्रा पर आरोप है कि उनकी कंपनी ने कई ऐक्ट्रेसेस और मॉडल्स को वेब शोज का झांसा दिया और उनके पॉर्न फिल्म शूट करवाया। अब तक कई मॉडल्स और एक्ट्रेस ने इस बाबत पुलिस में बयान दर्ज करवाया है।
देखा जाये तो, पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। एक ओर जहां आर्थर रोड जेल में बंद राज कुंद्रा रिहाई की आस लगाए बैठे हैं, वहीं पुलिस इस मामले की खाक छानते हुए लगातार नए गवाहों के बयान दर्ज कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को एक और पीड़ित ऐक्ट्रेस और मॉडल ने अपना बयान दर्ज करवाया है।
इसमें पीड़ित ने ऐसे दावे किए हैं, जो राज कुंद्रा और उनकी कंपनी के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। ऐक्ट्रेस का दावा है कि उन्हें एक एडल्ट शो के लिए शूट का ऑफर दिया गया था। इसमें न्यूड सीन फिल्माए गए थे। ऐक्ट्रेस की जानकारी के बिना ही उनके प्राइवेट पार्ट के वीडियो शूट किए गए और फिर उसे ओटीटी ऐप अपलोड किया गया।