बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा की मोस्ट अवेटेड फिल्म शेरशाह का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में सिद्धार्थ के साथ कियारा आडवाणी ने मुख्य भूमिका निभाई है।
ट्रेलर वीडियो में भारतीय सेना के जांबाज शहीद सिपाही विक्रम बत्रा की कहानी की झलक देखने को मिल रही है जिन्होंने बेहद कम उम्र में कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी घुसपैठियों से लोहा लेते हुए अपनी जान गंवा दी थी।
आपको बता दें कि यह फिल्म कारगिल युद्ध में परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के शौर्य-गाथा पर आधारित है। दरअसल कारगिल युद्ध के दौरान कैप्टन विक्रम बत्रा का ‘कोडनेम’ शेरशाह था और कहा जाता है कि विक्रम बत्रा को पाकिस्तानी सेना शेरशाह के नाम से ही जानती थी।
ट्रेलर में आप देख सकते हैं, पर्सनल लाइफ से लेकर युद्ध के दौरान तक के विक्रम बत्रा के हर एक पल को दिखाया गया है। इस ट्रेलर में आप देख सकते है कि कैसे शहीद विक्रम ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटा दी थी।
ट्रेलर से मालूम चल रहा है कि कारगिल वॉर पर फोकस रखते हुए कहानी में विक्रम बत्रा की पर्सनल लाइफ को भी दिखाया गया है. खासकर उनकी लव लाइफ पर भी फोकस रखा गया है. फिल्म में विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा के किरदार में कियारा आडवाणी नजर आएंगी. कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी ट्रेलर में भी खूबसूरत दिखाई दे रही है.
कैप्टन विक्रम बत्रा जब पंजाब यूनिवर्सिटी से इंग्लिश सब्जेक्ट में एमए कर रहे थे तब वहीं पर उनकी मुलाकात अपने प्यार से हुई. पहले दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने एक-दूसरे के साथ शादी करने और जिंदगी बिताने का वादा किया था. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ हुए इस युद्ध में वह केवल 25 साल की उम्र में शहीद हो गए थे. और उनकी लव स्टोरी अधूरी रह गयी .
डायलॉग की बात करें तो वॉर फिल्म होने के चलते ये जोश से भरे दिखाई दे रहे हैं. तिरंगा लहराकर आऊंगा या तिरंगे में लिपटकर आऊंगा लेकिन आऊंगा जरूर, एक फौजी के रुतबे से बड़ा कोई रुतबा नहीं होता है, अपने देश से बड़ा कोई धर्म नहीं होता…हर फौजी का एक सपना होता है कि कम से कम एक बार वॉर में जाने का मौका मिले…विक्रम बत्रा की रूप में सिद्धार्थ के मुंह से ऐसे डायलॉग आपका ध्यान जरूर खींचेंगे. आपको बता दें कि कारगिल वॉर में विक्रम बत्रा ने देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी.
वैसे, जब भी ये डायलॉग सुनाई देते है और कब भी सिद्धार्थ तिरंगा ये शब्द कहते है तब शरीर पर रोंगटे जरूर खड़े हो जाते है !
इस फिल्म में पहली बार एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म के अलावा भी दोनों अक्सर अपने रिलेशनशिप की अफवाहों को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। शेरशाह फिल्म के ट्रेलर समय ही इसकी रिलीज की डेट भी सामने आ गई थी जोकि 12 अगस्त है। यानी इस बार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड की ओर से शहीद विक्रम बत्रा की कहानी लोगों के सामने होगी।
बता दें कि 7 जुलाई 1999 को युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। 7 जुलाई 199 को एक अफसर की जान बचाते हुए भारतीय सेना जांबाज ने अपनी जान की कुर्बानी दे दी थी। बॉलीवुड में सिद्धार्थ मल्होत्रा से पहले एलओसी फिल्म के दौरान अभिषेक बच्चन भी विक्रम बत्रा का किरदार फिल्मी पर्दे पर निभा चुके हैं।
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी के अलावा शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितन धीर, अंकिता गोराया, पवन चोपड़ा जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिखेंगे. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को 12 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा.
वेल, अब सिद्धार्थ और कियारा की मच अवेटेड फिल्म शेरशाह हो देखने के लिए में भी एक्साइटेड हु! तो चलिए बताइये क्या आपने फिल्म शेरशाह का ट्रेलर देखा। आपको ये ट्रेलर कैसे लगा नीचे कमेंट्स कीजिये!