Realme GT 2 Series: रियलमी अपने नये स्मार्टफोन जीटी 2 सीरीज को आज लॉन्च करेगी। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन पेश किए जा सकते हैं, जिनमें रियलमी जीटी 2, रियलमी जीटी 2 प्रो और रियलमी जीटी 2 मास्टर एडिशन शामिल होगा। इस सीरीज में क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसेर स्नैपड्रैगन ‘8 जेन 1’ नजर आ सकता है। बताते चलें कि इस सीरीज के तहत 150 डिग्री व्यू को कैप्चर करने वाला यह दुनिया का पहला फोन होगा।
बीते महीने दिसंबर में रियलमी ने तीन अहम इनोवेशन से पर्दा उठाया था, जिसमें विशेष डिजाइन, फोटोग्राफी और कम्यूनिकेशन का विकल्प शामिल था। रियलमी जीटी 2 प्रो के बारे में बताया जा रहा है कि यह अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरे वाला फोन होगा, जो 150 डिग्री फील्यू व्यू को कैप्चर कर सकता है और इसमें फिश आई मोड भी मिलेगा।
लॉन्च की होगी लाइव स्ट्रीमिंग
Realme GT 2 सीरीज का लाइव इवेंट कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है, जो भारतीय समयनुसार शाम 5 बजे होगी। इसमें रियलमी जीटी 2, रियलमी जीटी 2 प्रो और रियलमी जीटी 2 मास्टर एडिशन से पर्दा उठाया जा सकता है।
Realme GT 2 की संभावित स्पेसिफिकेशन
सीरीज के तहत आने वाले तीनों ही मोबाइल फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन ‘8 जेन 1’ चिपसेट मिलने की उम्मीद है। यह चिपसेट न्यू ‘Diamond Ice Core Cooling Plus’ टेक्नोलॉजी के साथ दस्तक देगा, जो एक खास लिक्विड कूलिंग के साथ होगा। हालांकि एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रियलमी जीटी 2 मॉडल में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया जा सकता है। बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। साथ ही इसमें 5,000mAh की डुअल सेल बैटरी मिलेगी। इसमें 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
Realme GT 2 Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन
Realme GT 2 Pro में 6.7 इंच का 2K डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें बेहद ही पतले बेजेल होंगे। इसमें एक पंच होल कटआउट होगा, जो स्क्रीन पर लेफ्ट साइड मौजूद होगा। कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि इसमें सैमसंग के पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसका रेजोल्यूशन 1,440×3,216 पिक्सल होगा। इसमें LTPO टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल सकती है। Realme GT 2 Pro के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें भी बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766 सेंसर है, जो ऑप्टीकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का हो सकता है, जो 150 डिग्री व्यू को को कैप्चर कर सकता है। इस हैंडसेट में फिश आई व्यू भी कैप्चर करने का विकल्प मिलेगा।