ईवोक टीवी नेटवर्क : आखिरकार वही हुआ जिसका डर था। दक्षिण अफ्रीका के दो नागरिकों में बेंगलुरु के केंपगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसकी रिपोर्ट आते ही खलबली मच गई। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के मिले नए वैरियंट ओमीक्रोन से पूरी दुनिया चिंतित है। फिलहाल बेंगलुरु में जिन अफ्रीकी नागरिकों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनमें डेल्टा वैरिएंट पाया गया है। जिनोमिक सिक्वेंसिंग के नतीजे आने अभी बाकी हैं। इस बीच केंद्र सरकार पर अंतरराष्ट्रीय उड़ाने रोकने का दबाव बनने लगा है।
नए वैरिएंट के खतरे को भांपते हुए सभी राज्य सरकारों ने विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच को लेकर पूरी मुस्तैदी बरत रहे हैं। दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों में संक्रमण के मामले में बेंगलुरु ग्रामीण के उपायुत्त के. श्रीनिवास ने कहा कि 48 घंटे में दोनों के जिनोमिक सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट भी आ जाएगी। तभी पता चलेगा कि वे ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमित हैं या नहीं। फिलहाल दोनों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। उन्होंने बताया कि ज्यादा खतरे वाले 10 देशों से यहां 584 लोग आ चुके हैं। इनमें से दक्षिण अफ्रीका के 94 लोग शामिल हैं।
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट से उत्पन्न हुई चिंताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को प्रोएक्टिव रहने को कहा है। वहीं अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने की योजना की समीक्षा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। प्रधानमंत्री ने देश की जनता से आह्वान किया है कि वे सतर्क रहें। मास्क पहनने के अलवा संक्रमण के बचाव के अन्य उपाय करें।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रोकने की उठने लगी मांग
दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रोकने की जरूरत पर जोर दिया है। बन्ना गुप्ता ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करेंगे कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को तत्काल रोक दें। अगर समय रहते उपाय नहीं करेंगे तो खतरा बढ़ता चलाएगा। एहतियाती कदम उठाने चाहिए। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा में वह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन देशों से उड़ानें बंद करने का आग्रह करते हैं, जहां कोविड-19 का नया वेरिएंट मिला है। बड़ी मुश्किल से हमारा देश कोरोना से उबर पाया है। अब सावधानी जरूरी है।