आज हम आपको भारत के एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे है जहां पर रहने वाला हर शख्स करोड़पति है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम बात कर रहे है पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश की. यहां एक ऐसा गांव है जिसे एशिया महाद्वीप का सबसे अमीर गांव माना जाता है.
हालांकि इस गांव के लोग रातों-रात करोड़पति हो गए हैं. अक्सर गांव में रहने वाले लोगों को गरीब और किसान ही समझा जाता है. गांव में रहने वाले ज्यादातर लोग रोजी रोटी के लिए काफी मेहनत करते हैं, लेकिन ये गांव थोड़ा अलग है. अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में स्थित इस गांव का नाम बोमजा है.
दरअसल सरकार ने इस गांव के किसानों की जमीन को खरीद लिया था. गांव में जमीन अधिग्रहण कर सरकार ने गांव वालों को 40 करोड़ 80 लाख 38 हजार 400 रुपये मुआवजे के तौर पर दिया था. जबकि बाकी 2 परिवार में से एक परिवार को 2,44,97,886.79 रुपये दिये तथा दूसरे परिवार वाले को 6,73,29,925.48 रुपये मुआवजे के रूप में दिया.
मिली जानकारी के अनुसार साल 2018 के फरवरी महीने में रक्षा मंत्रालय ने बोमजा गांव की 200 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था. इस गांव में कुल 31 परिवार रहते थे, जिन्हें 41 करोड़ रुपए मुआवजे के तौर पर दिया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, तवांग गैरीसन में मुख्य लोकेशन प्लान यूनिट की स्थापना के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया था. इस दौरान सबसे अधिक एक शख्स को 6.73 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया गया था. जबकि, एक अन्य शख्स को 2.44 करोड़ रुपए का मुआवजा मिला था. वहीं, 29 में हर एक शख्स को 1.09 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया गया था. इस पहल से परिणाम ये हुआ कि इस गांव का हर शख्स रातोंरात करोड़पति बन गया था.