आज अहले सुबह एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के धर्मपुरी के पास बेंगलुरु (Bengaluru) जा रही एक ट्रेन के पांच डिब्बे शुक्रवार को बेपटरी हो गयी। घटना को लेकर दक्षिण रेलवे (South Railway) ने बताया कि ट्रेन पर पत्थर गिरने से यह हादसा हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं तथा किसी के हताहत होने की सुचना नहीं हैं।
रेलवे (Railway) की ओर से एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, “12 नवंबर को तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर चलती ट्रेन पर अचानक पत्थर गिर पड़े जिससे ट्रेन संख्या 07390 कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस (Kannur Bangalore Express) के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। बेंगलुरु मंडल के (बेंगलुरु-सलेम सेक्शन) टोप्पुरु सिवादी पर यह हादसा हुआ।” विज्ञप्ति में कहा गया, “सभी 2348 यात्री सुरक्षित हैं। कोई घायल नहीं हुआ।”
मंडलीय रेलवे प्रबंधक (DRM), बेंगलुरु श्याम सिंह समेत अधिकारियों का एक दल एक डॉक्टर के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा। दल के साथ दुर्घटना राहत ट्रेन (ART) और चिकित्सा उपकरण वैन भी मौके पर पहुंची। डीआरएम, सलेम के नेतृत्व में एक और दल इरोड से एआरटी के साथ पहुंचा। विज्ञप्ति में कहा गया कि वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।