देश में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। भारत में सबसे अधिक कोरोना के मामले मुम्बई और अन्य मेट्रो शहरों से से सामने आ रहें हैं। लगातार दूसरे दिन देश में कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 1,41,986 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 285 मरीजों की मौत हुई है, वहीं 40,895 मरीज ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आकंड़ों के अनुसार, देश में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 9.28% हो गया है। वर्तमान में देश में कुल4,72,169 एक्टिव केस हैं। अब तक कुल मिलाकर 3,44,12,740 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 4,83,463 हो गई है।
लगातार बढ़ता जा रहा है ओमिक्रोन
जहां देश में एक तरफ कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर लगातार ओमिक्रोन भी धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। भारत में अब तक ओमिक्रोन के कुल 3071 ओमिक्रोन मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 1203 ठीक हो चुके हैं। ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहें हैं। महाराष्ट्र से अब तक 876 केस मिल चुके हैं जिनमें से 381 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। महाराष्ट्र के साथ ही दिल्ली, कर्नाटक, राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों में ओमिक्रोन धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है।
