चुनावी मौसम में यूपी को एक और एक्सप्रेसवे तोहफे में मिल चुका है। 36000 करोड रुपए की लागत वाले इस धांसू प्रोजेक्ट के 26 महीनों में पूरे होने की उम्मीद जताई जा रही है। कुछ दिन पहले इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के शाहजहांपुर में किया था। इससे 12 जिले और 519 गांवों को सीधे तौर पर फायदा होगा। इन फायदों को देखते हुए सीएम योगी ने इसका फटाफट शिलान्यास करवाया है। वह भी पीएम मोदी के हाथों। लेकिन आखिर ऐसी क्या बात है कि लगातार यह सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। टि्वटर टॉप ट्रेंड्स में गंगा एक्सप्रेस बना हुआ है। चलिए आपको बताते हैं इसकी 10 ऐसी खास बातें जो आपको किसी ने नहीं बताईं।
ये भी पढें: अखिलेश यादव ने कहा समाजवादी पार्टी की देन है पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, समाजवादी ऐसे करेंगे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन
नंबर 1: गंगा एक्सप्रेसवे को 8 लेन तक बनाए जाने की बात कही गई है। यानी इसका मतलब यह हुआ कि इस पर 8 ट्रक एक साथ एक के बाद एक चल सकेंगे।
नंबर 2: गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ के बिजौली गांव से शुरू होकर प्रयागराज के जुदापुर दांडू में खत्म होगा। ये बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज सहित यूपी के कुल 12 जिलों से होकर गुजरेगा। इतना ही नहीं इससे 519 गांव जुड़ेंगे।
नंबर 3: आप शायद हैरान रह जाएंगे लेकिन ये सच है कि एक्सप्रेसवे की लंबाई मेरठ में 15 किलोमीटर, हापुड़ में 33 किमी, बुलंदशहर में 11 किमी, अमरोहा में 26 किमी, संभल में 39 किमी, बदायूं में 92 किमी, शाहजहांपुर में 40 किमी, हरदोई में 99 किमी, 105 किमी में है. उन्नाव और रायबरेली में 77 किमी, प्रतापगढ़ में 41 किमी और प्रयागराज में 16 किलोमीटर है।
नंबर 4: गंगा एक्सप्रेसवे पर चलने वाली गाड़ियों की मैक्सिमम स्पीड 120 किमी फिक्स कर दी गई है। एक्सप्रेसवे से भविष्य में दिल्ली और प्रयागराज यानी इलाहाबाद के बीच ट्रैवेल टाइम 11 घंटे से घटाकर सिर्फ 6 घंटे रह जायेगा।
नंबर 5: एक्सप्रेस-वे पर गंगा नदी पर करीब एक किलोमीटर लंबा पुल और रामगंगा नदी पर 720 मीटर लंबा दूसरा पुल बनाया जाएगा।
नंबर 6: बात यहीं पर खत्म नहीं होती, एक्सप्रेसवे के बीच में करीब 14 बड़े पुल, 126 छोटे पुल, 929 पुलिया, 7 आरओबी, 28 फ्लाईओवर और 8 डायमंड इंटरचेंज होंगे। इसके अलावा 120 मीटर चौड़ा एक रेलवे ओवरब्रिज भी बनेगा।
नंबर 7: एक्सप्रेसवे पर मेरठ और प्रयागराज में दो ही मेन टोल प्लाजा होंगे। इसके अलावा रास्ते में 15 रैंप टोल प्लाजा भी होंगे।
नंबर 8: इंडियन एयरफोर्स के इस्तेमाल के लिए सुल्तानपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर एक एयर स्ट्रिप यानी हवाई पट्टी भी बनेगी। इससे कभी यहां पर इमरजेंसी लैंडिंग भी हो सकेगी।
नंबर 9: आवारा जानवरों और लोकल लोगों के आने जाने को रोकने के लिए एक्सप्रेस-वे के किनारे एक कंक्रीट की बाउंड्रीवाल भी बनेगी।
नंबर 10: यूपीडा यानि यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने कहा है कि गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को टाइमली पूरा करने के लिए 12 पार्ट्स में बांटा गया है। अलग अलग कामों की लिस्ट बनाकर बीच बीच मे रिव्यू भी किया जाएगा।