जब वह जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे, तभी वह इसी तरह अपने बयानों के लिए चर्चा में रहा करते थे। सालों-साल तक अबदुल्ला परिवार के कब्जे में रही जमीनों को उन्होंने आजाद करवा दिया था। और जम्मू-कश्मीर में वहां अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए फ्लैट बनवाने की व्यवस्था कर दी थी। उन्होंने कानून में भी ऐसा पक्का इंतजाम किया कि दोबारा उस जमीन की ओर कोई आंख उठाकर देखने की हिम्मत भी ना कर सके। उसके बाद वह चर्चा में आए कृषि कानूनों को लेकर। जिस तरह से उन्होंने मुखर होकर बीजेपी का वरिष्ठ नेता होने के बावजूद किसानों की वकालत की, वह काफी दिलचस्प रहा। कई दफे उन्होंने जो बातें कहीं, ऐसा लगा कि वह पीएम मोदी की आलोचना कर रहे हैं। अपने बयानों से ना कभी पीछे हटे, ना अपने बयानों के लिए कभी कोई अफसोस जताया। जी हां, आप समझ ही गए होंगे हम बात कर रहे हैं मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक की। मलिक बीजेपी से सांसद रह चुके हैं, वरिष्ठ नेता है, 75 साल उम्र है और इसके अलावा गोवा और जम्मू कश्मीर के राज्यपाल और उप राज्यपाल भी रह चुके हैं। हमने आपको एक वीडियो दिखाया, किस तरह से सतपाल मलिक ने आज खुलासा कर दिया है कि जब वो पीएम मोदी से मिलने गए थे तो पीएम मोदी उन्हें काफी घमंडी लगे।
उन्होंने किसानों को लेकर जब उनसे सवाल किया कि हमारे 500 लोग मर चुके हैं तो पीएम मोदी ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि क्या वह मेरे लिए मरे और एक लंबी बातचीत के बाद उन्होंने सतपाल मलिक को अमित शाह से मिलने की सलाह दे डाली। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि अमित शाह और सतपाल मलिक की मुलाकात में क्या हुआ? हम आपको वह वीडियो अब दिखाने जा रहे हैं कि अमित शाह ने मोदी को लेकर क्या कह दिया है? इससे साफ जाहिर होता है कि अमित शाह और पीएम मोदी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। अगर सतपाल मलिक की कही बातों पर यकीन किया जाए तो अमित शाह ने सतपाल मलिक से कहा कि उसकी मति मारी गई है, तुम मिलते रहो सतपाल! समय आने पर उसे खुद समझ में आ जाएगा। आइए आपको दिखाते हैं वो खास वीडियो जिसमें सतपाल मलिक ने क्या कुछ कहा, वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है।
आपको याद दिला दें मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। जब वो जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल थे, तब से वो चर्चा में रहते हैं। हमेशा अपनी बेबाक बयानी के लिए जाने जाते हैं। आपको याद दिला दें कि इससे पहले जम्मू और कश्मीर में आए दिन गैर-स्थानीय मजदूरों के साथ घटनाओं पर मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। मलिक ने कहा है कि जब वो जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे तो श्रीनगर के 50 किलोमीटर के दायरे में आतंकवादियों की घुसने की हिम्मत नहीं होती थी, लेकिन अब वे खुलेआम लोगों को मार रहे हैं।
ये भी पढें: Satyapal Malik का जबरदस्त खुलासा, ‘PM Modi हैं घमंडी’मिलते ही 5 मिनट में हो गया झगड़ा
सतपाल मलिक ने पिछले दिनों राजस्थान के जयपुर में बोलते हुए बड़ी बात कही थी। सतपाल मलिक ने कहा था कि इस बात की साफ-साफ रिपोर्ट है कि अगर कृषि कानून वापस नहीं होते हैं तो भाजपा सिर्फ यूपी का चुनाव हारेगी बल्कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी बुरी तरह हारेगी। इसकी वजह साफ है बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता अपने इलाकों में नहीं जा पा रहे हैं। उन्हें लोगों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। सतपाल मलिक की कही बात सही भी साबित हुई जब केंद्र सरकार में मंत्री संजीव बालियान को मुजफ्फरनगर के उनके गांव में घुसने नहीं दिया गया था और कड़े विरोध का सामना करना पड़ा था। उनके समर्थकों और गांव वालों के बीच में तगड़ी झड़प भी हुई थी। जिससे बाद में उन्होंने इंकार कर दिया था। सतपाल मलिक ने लगातार इस मामले को लेकर दोहराया है और उन्होंने यह भी कहा था कि इस संबंध में उनकी पीएम मोदी से भी बात हुई है। उनसे भी मलिक ने यही कहा है कि इस बिल को जितना जल्दी हो सके उसे वापस लेना चाहिए, क्योंकि इससे लोगों में भारी गुस्सा है और ही किसानों के खिलाफ है।