इन दिनों देश में सियासत पूरी तरह से गरमाई हुई है। वजह साफ है देश के 5 राज्यों – यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में हो रहे चुनाव। लेकिन माहौल दिल्ली में भी कुछ कम नहीं। इन दिनों संसद में बजट सत्र चल रहा है और उसमें कल प्रधानमंत्री भी राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने के लिए खड़े हुए थे।
ये भी पढें: Budget 2022 News: नई करेंसी, 5G, E Passport, 80 लाख घर और 60 लाख नौकरियों से लगेगी Modi की नैया पार
लेकिन अपने भाषण के बाद पीएम मोदी ने लोगों को चौंका दिया और एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गए हैं। प्रधानमंत्री ने डिफेंस सेक्टर पर बोलते हुए रक्षा सौदों का जब जिक्र किया तो लोगों की नजरें पीएम मोदी पर ही ठहर गईं। असल में पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कह दिया कि पहले रक्षा सौदों में अच्छे-अच्छे लोग बिक जाते थे। इनमें जमकर दलाली की जाती थी। मैंने इसे रोकने की कोशिश की है। प्रधानमंत्री के इस बयान पर पार्लियामेंट में खूब हंगामा हुआ। आख़िर क्या कुछ कहा पीएम मोदी ने, आइये आपको सुनवाते हैं इस खास वीडियो में।
पीएम मोदी ने इस दौरान कई बातों को लेकर अपनी सरकार की पीठ थपथपाई। उन्होंने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि उसकी तो सत्ता में आने की इच्छा ही खत्म हो चुकी है।
बीते दिनों देश से माफी मांगकर कृषि कानून वापस लेने वाले पीएम मोदी ने किसानों की भी बात की। उन्होंने छोटी जोत वाले किसानों को टॉरगेट करते हुए कहा कि -अगर गरीबी से मुक्ति चाहिए तो हमें अपने छोटे किसानों को मजबूत बनाना होगा।
हालांकि बाद में पीएम मोदी के अन्य ट्वीट को लेकर UP के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath और Delhi के CM Arvind Kejriwal भी आपस में भिड़ते नज़र आये। दोनों ने तू-तड़ाक वाली भाषा में संबोधित ट्वीट में एक दूसरे को कोविड काल में हुई त्रासदी के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर आड़े हाथों लिया।