क्या कह रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी। आप भी चौंक गए ना! जी हां, तो जनाब चौंकना भी लाजमी है। ऐसे में जब यूपी चुनावों के बीच हिजाब को लेकर जबरदस्त घमासान देश में जारी है ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने भी पार्लियामेंट में एक टिप्पणी की है। प्रधानमंत्री मोदी के बयान के बाद तमाम तरह की राजनीतिक चर्चाएं की जा रही हैं। पीएम मोदी के बयान को लेकर कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। और आख़िर हो भी क्यों न! देश के पांच-पांच राज्यों में चुनाव जो होने हैं। असल में कर्नाटक के उडुपी के कॉलेज से शुरू हुआ है हिजाब का विवाद पूरे देश में राजनीतिक रंग ले चुका है। ऐसे में सदन में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपनी बात रखी है। पीएम मोदी ने तीन तलाक कानून का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस तरह के मामलों पर कानून बनाने से सिर्फ लड़कियों को फायदा नहीं होता बल्कि मुस्लिम भाइयों और उनके पिता को भी फायदा होता है। क्योंकि आख़िरकार तकलीफ़ तो लड़कियों को ही सहनी पड़ती है न! पीएम मोदी ने कहा नारी सशक्तिकरण के लिए जो भी करना पड़ेगा हम जरूर करेंगे। आखिर पूरे मामले को लेकर पीएम मोदी क्या कुछ कह रहे हैं, आप खुद ही सुन लीजिए –
पूरे मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि हिजाब मामले पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी बहुत बड़ी बात कही थी। सुबह तड़के किए एक ट्वीट में प्रियंका गांधी वाड्रा हिजाब विवाद को लेकर मुस्लिम लड़कियों का समर्थन करती नजर आईं। प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में कहा है चाहे आप हिजाब पहने या फिर बिकनी पहने, जींस पहने या फिर घूंघट करें। लड़कियों को क्या पहनना है यह उनकी इच्छा पर छोड़ देना चाहिए। इसमें प्रधानमंत्री मोदी का संसद में दिया गया बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। लगातार इसके अलग-अलग मायने भी निकाले ही जा रहे हैं। यूपी में चुनाव शुरू की शुरुआत कुछ ही घण्टों की दूरी पर है ऐसे में दो बड़े नेताओं के इस तरह के बयान आना अपने आप में काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।
ये भी पढें: PM मोदी के सामने रो पड़ी महिला, सेल्फी की मांग की, फिर जो हुआ…
पीएम मोदी और प्रियंका गांधी के इन बयानों का यूपी चुनावों में क्या असर पड़ेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन इतना जरूर है कि कम से कम दो बड़े नेताओं के बयानों के आने के बाद सोशल मीडिया से लेकर लोकल मीडिया तक यह मुद्दा कुछ समय के लिए रिलेवेंट बना रहेगा, इतना जरूर तय हो गया है। कुछ पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि प्रियंका गांधी के इस बयान का कांग्रेस पार्टी को यूपी में फायदा हो सकता है। इससे समाजवादी पार्टी को कुछ अल्पसंख्यक वोटों का नुकसान भी हो सकता है। क्योंकि जिस तरह से प्रियंका मजबूती से इस मामले में मुस्लिम लड़कियों के समर्थन में खड़ी हुईं हैं, इससे अल्पसंख्यक समुदाय का एक पक्ष खासकर फर्स्ट टाइम वोटर या युवा लड़कियां प्रभावित हो सकती हैं।