तो पढ़ा अपने! ये क्या कह रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी। आप भी चौक गए ना! जी हां, तो जनाब चौंकना तो बनता है। ऐसे में जब यूपी चुनावों के बीच हिजाब को लेकर जबरदस्त घमासान देश में जारी है, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने भी चुनावों के दौरान अपनी सहारनपुर रैली में एक टिप्पणी की है। प्रधानमंत्री मोदी के बयान के बाद तमाम तरह की राजनीतिक चर्चाएं की जा रही हैं। पीएम मोदी के बयान को लेकर कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। और आख़िर हो भी क्यों न! देश के पांच-पांच राज्यों में चुनाव जो होने हैं।
असल में कर्नाटक के उडुपी के कॉलेज से शुरू हुआ हिजाब का विवाद पूरे देश में राजनीतिक रंग ले चुका है। ऐसे में अपनी सहारनपुर में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुस्लिम बहनों के बयान देखकर ठेकेदारों को लगा कि इन बेटियों को रोकना होगा। ये मोदी की तरफ चली जाएंगी तो घर में भी उनका राज आ जाएगा। तब ये मुस्लिम बहन-बेटियों का हक और विकास के आकांक्षाओं को रोकने के लिए नए-नए तरीके खोजने लगे। बेटियों को बरगला रहे हैं ताकि मुस्लिम बेटियों का जीवन हमेशा पीछे ही रहे।’ और क्या कुछ कहा पीएम मोदी ने, आइये आपको सुनवाते हैं।
इससे पहले भी मोदी ने संसद में मुस्लिम महिलाओं को लेकर तीन तलाक का ज़िक्र किया था। ऐसे में जब यूपी चुनावों के बीच हिजाब को लेकर जबरदस्त कश्मकश देश में जारी है, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने भी पार्लियामेंट में एक टिप्पणी की है। प्रधानमंत्री मोदी के बयान के बाद तमाम तरह की सामाजिक बातें हो रहीं हैं। पीएम मोदी के बयान को लेकर कई चुनावी अर्थ भी निकाले जा रहे हैं। और फिर ऐसा होता क्यूं नहीं! देश के कई राज्यों में इकट्ठा चुनाव जो होने जा रहे हैं।
असल में कर्नाटक के उडुपी के कॉलेज से जो हिजाब का बवाल पूरे देश में फैल चुका है। ऐसे में सदन में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपनी बात रखी है। पीएम मोदी ने तीन तलाक कानून का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस तरह के मामलों पर कानून बनाने से सिर्फ लड़कियों को फायदा नहीं होता बल्कि मुस्लिम भाइयों और उनके पिता को भी फायदा होता है। क्योंकि आख़िरकार तकलीफ़ तो लड़कियों को ही सहनी पड़ती है न! पीएम मोदी ने कहा नारी सशक्तिकरण के लिए जो भी करना पड़ेगा हम जरूर करेंगे। आखिर पूरे मामले को लेकर पीएम मोदी क्या कुछ कह रहे हैं, आप खुद सुन लीजिए