Motorola Edge 20 सीरीज़ अब लॉन्च हो चुकी है, जिसमें कंपनी ने तीन स्मार्टफोन पेश किए हैं Motorola Edge 20, Motorola Edge 20 Pro और Motorola Edge 20 Lite। जैसे कि नाम से समझ आता है कि मोटोरोला एज 20 प्रो स्मार्टफोन इस सीरीज़ का टॉप-एंड वेरिएंट है, जो कि स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी रैम दी गई है। मोटोरोला एज 20 सीरीज़ के तीनों ही फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं, जिनका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। तीनों ही फोन की सेल अगस्त में शुरू की जाएगी।
मोटोरोला ऐज 20 स्मार्टफोन कि 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत है लगभग 44,087 रुपए होगी। जबकि मोटोरोला ऐज 20 प्रो फोन की कीमत लगभग 61,755 रुपये है, जो कि फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज से लैस है। मोटोरोला ऐज 20 लाइट की बात करें, तो यह इस सीरीज़ का ये सबसे किफायती स्मार्टफोन है, जिसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत लगभग 30,835 रुपये है। मोटोरोला एज 20 फोन के कलर ऑप्शन की बात करें, तो इसमें आपको फ्रॉस्टेड ओनिक्स( forested onix) और फ्रॉस्टेड पर्ल (forested pearl) कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे। प्रो वेरिएंट में आपको डार्क ब्लू, व्हाइट और इंडिगो वेगन लैदर कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, लाइट वेरिएंट इलेक्ट्रिक ग्रेफाइट और लैगून ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा।
स्पेसिफिकेशंस कि अगर बात करे तो मोटोरोला ऐज 20 Android 11 पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच फुल-एचडी प्लस का ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, HDR10+, डीसीआई-पी3 कलर गामुट शामिल है। इसके अलावा, मोटोरोला एज 20 फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए मोटो एज 20 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया गया है। फोन का तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है, जिसके साथ 3x ऑप्टिकल ज़ूम और OIS शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।फोन की बैटरी 4,000 एमएएच तक की है, जिसके साथ 30W फास्ट चार्जिंग क्षमता मौजूद है।
वहीं अगर मोटोरोला ऐज 20 प्रो के स्पेसिफिकेशंस कि बात करे तो यह स्मार्टफोन भी Android 11 पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच फुल-एचडी प्लस ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। इसके अलावा, मोटोरोला एज 20 प्रो फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए मोटो एज 20 प्रो फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 5x ऑप्टिकल ज़ूम और 50x हाइब्रिड ज़ूम शामिल है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में भी 32 मेगापिक्सल का कैमररा दिया गया है।फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
तो अब बात करते है मोटोरोला ऐज 20 लाइट की। आपको बता दे की यह फोन भी Android 11 पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच का ओलेड डिस्प्ले मौजूद है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में भी 32 मेगापिक्सल का कैमररा दिया गया है।मोटोरोला ऐज 20 लाइट फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 30 वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
![]() | ReplyForward |