पुरे देश में संत रविदास की जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm modi) और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी समेत तमाम राजनीतिज्ञ संत रविदास के भक्तों के अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत कर रहें हैं। पंजाब में चुनाव के सभी नेता रविदास जयंती पर विशेष ध्यान दे रहें हैं।
संत रविदास की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के करोल बाग स्थित रविदास मंदिर पहुंचे। वहीं इससे एक दिन पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर संत रविदास को याद कर उन्हें प्रेरणादायी बताया। पीएम ने ट्वीट कर लिखा, ‘महान संत गुरु रविदास जी की कल जन्म-जयंती है। उन्होंने जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है।’
महान संत गुरु रविदास जी की कल जन्म-जयंती है। उन्होंने जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2022
पीएम मोदी ने बजाया मंजीरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत रविदास की जयंती के मौके पर दिल्ली के करोल बाग स्थित रविदास मंदिर पहुंचे। श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में पूजा अर्चना की। पूजा करने के बाद पीएम मोदी मंदिर में भजन कीर्तन कर रहे श्रद्धालुओं के बीच बैठ गए और उनके साथ मंजीरा बजाया। पीएम का सांझ बजाते हुए विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Very special moments at the Shri Guru Ravidas Vishram Dham Mandir in Delhi. pic.twitter.com/PM2k0LxpBg
— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2022
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बनारस संत रविदास की जन्म स्थली पर पहुंचे और रविदास जी के पूजा अर्चना की।
On the occasion of Sri Guru Ravidas Jayanti, paid obeisance at Sant Shiromani Guru Ravidas Janam Asthan mandir in Varanasi. Let us imbibe his teachings of love, compassion, mutual tolerance and oneness of mankind. pic.twitter.com/Ibkv6taocI
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) February 16, 2022
वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी बनारस स्थित संत रविदास के मन्दिर पहुंचे और उन्होंने संत रविदास मन्दिर में माथा टेका।
रैदास कहै जाकै हदै, रहे रैन दिन राम।
सो भगता भगवंत सम, क्रोध न व्यापै काम।। pic.twitter.com/deFAZXuLsk— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 16, 2022