ईवोक टीवी नेटवर्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के जेवर में भारत ही नहीं, एशिया के सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नींव रखी। जेवर एयरपोर्ट में ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन सेंटर विकसित किया जाएगा, जिसमें मल्टी मॉडल ट्रांजिट केंद्र होगा। मेट्रो और हाई स्पीड रेलवे स्टेशन होंगे। टैक्सी, बस सेवा और निजी वाहन पार्किंग सुविधा मौजूद होगी। इस तरह हवाई अड्डा सड़क, रेल और मेट्रो से सीधे जुड़ने में सक्षम हो जाएगा। नोएडा और दिल्ली को निर्बाध मेट्रो सेवा के जरिए जोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री ने इस एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि गरीब हो या मध्यम वर्ग, किसान हो या व्यापारी, मजदूर हो या उद्यमी, हर किसी को इन्फ्रास्ट्रक्चर का लाभ मिलता है। जेवर एयरपोर्ट भी सुविधाओं का खजाना साबित होगा।
A futuristic, people-friendly Noida airport! pic.twitter.com/ImqUVAVUuf
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2021
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने पहले यहां एक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। उसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री के वहां पहुचंते ही वैदिक मंत्रोच्चारण शुरू हो गया। उसके बाद एयरपोर्ट का शिलान्यास किया गया। इस एयरपोर्ट से वर्ष 2024 के सितंबर के अंत तक एक रनवे पर उड़ान शुरू होने की संभावना जताई गई है।
पूर्ववर्ती सरकारों पर प्रधानमंत्री ने कसा तंज : एयरपोर्ट शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तरप्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर तंज कसे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से उत्तर प्रदेश को ताने सुनने के लिए मजबूर कर दिया गया था। कभी गरीबी के ताने, कभी जात-पात की राजनीति के ताने, कभी घोटालों के ताने, कभी खराब सड़कों के ताने, कभी उद्योगों के अभाव के ताने, कभी ठप पड़े विकास के ताने, कभी अपराधी-माफिया और राजनीति के गठजोड़ के ताने। यूपी के लोगों का सवाल था कि क्या सच में कभी यूपी की छवि सुधर पाएगी या नहीं। पहले की सरकारों ने झूठे सपने दिखाए, पर आज वही यूपी अंतरराष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है। आज यूपी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेडिकल संस्थान, रेलवे, हाईवे, एयर कनेक्टिविटी मिल रही है।
30 हजार करोड़ मेें तैयार होगा यह प्रोजेक्ट : जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट पर 30 हजार करोड़ खर्च होने वाला है। प्रधानमंत्री ने कहा आज 85 फीसदी विमानों को एमआरओ सेवा के लिए विदेश भेजा जाता है। इस पर हर साल 15 हजार करोड़ खर्च होते हैं। हजारों करोड़ खर्च का ज्यादातर हिस्सा दूसरे देशों को जाता है। लेकिन जेवर एयरपोर्ट बनने से इस स्थिति को बदलना जा सकेगा। इसके माध्यम से पहली बार देश में एंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल कार्गो हब की कल्पना भी साकार हो रही है। इससे इस पूरे क्षेत्र के विकास को एक नई उड़ान मिलेगी।
इस हवाई अड्डे से एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा : नाेयडा एयरपोर्ट के शिलान्यास के मौके पर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री का निर्देश था कि एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश में बनाया जाए। इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से एक लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर में बनने वाले हवाई अड्डा पर 34 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा और ‘ग्रीनफील्ड’ परियोजना का पहला चरण 2024 में पूरा होने की उम्मीद है।