मंगलवार को मणिपुर के हेगांग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक जनसभा को संबोधित किया। मणिपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों की तारीफ की। साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर भी लिया।
इस दौरान उन्होंने कहा, ‘पिछले महीने मणिपुर (Manipur) ने अपनी स्थापना के 50 साल पूरे किए। पिछले पांच सालों में हमारी सरकार ने मणिपुर को विकसित करने का लक्ष्य रखा है। जनता ने बीजेपी का सुशासन देखा है। साथ ही, पार्टी की अच्छी मंशा भी देखी है।’
पीएम ने कहा, ‘राज्य ने पिछले कुछ दशकों में कई सरकारें, उनका कामकाज और उनके कारनामे देखे हैं। दशकों के कांग्रेस (Congress) शासन के बाद भी मणिपुर में केवल असमानता थी। दशकों के कांग्रेस शासन में मणिपुर को असमानता और असंतुलित विकास ही मिला। लेकिन बीते 5 सालों में बीजेपी (BJP) की डबल इंजन की सरकार ने मणिपुर के विकास का पूरी ईमानदारी से प्रयास किया है।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘आपने बीजेपी की गुड गवर्नेंस को भी देखा है और गुड इंटेन्शन को भी। बीते पांच साल में हमने जो मेहनत की है। उसने आने वाले 25 सालों की एक ठोस नींव बनाई है। मैं युवाओं और पहली बार वोट देने वाले वोटर्स से अपील करना चाहता हूं कि आपका वोट इस सरकार में आपकी सक्रिय भागीदारी है।’
उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह जी और उनकी सरकार ने सभी को आगे बढ़ाते हुए मणिपुर के लिए बदलाव का एक नया अध्याय लिखा है। युवा भी विकास की लहर का नेतृत्व करने के लिए आगे आ रहे हैं।’
कांग्रेस ने मणिपुर को नाकेबंद कर दिया था
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बीजेपी सरकार ने असंभव को संभव कर दिखाया है। मणिपुर के हर क्षेत्र को बंद और नाकेबंदी से राहत मिली है। जबकि कांग्रेस ने मणिपुर की विशेषता ही बंद और नाकेबंदी बना दी थी। कांग्रेस नॉर्थ ईस्ट के लोगों की भावनाओं और तकलीफों को कभी समझ ही नहीं पाई। ये NDA की सरकार है जो नॉर्थ ईस्ट को अष्ठ लक्ष्मी मानते हुए, भारत के विकास का ग्रोथ इंजन मानते हुए, काम कर रही है। आप सभी की सेवा, आप सभी का विकास ही हमारी प्राथमिकता है।’