गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ पर प्रत्येक साल मनाये जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाली अलग-अलग राज्यों की झांकियों को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह रहता है। लेकिन इस बार गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) में भारतीय वायु सेना और चार चाँद लहगने जा रही है। 73वें गणतंत्र दिवस पर होने वाले फ्लाइटपास्ट में राफेल समेत कई विमान करतब करते नजर आएंगे।
वायु सेना के पीआरओ विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने सोमवार को कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के एक हिस्से के रूप में, 75 लड़ाकू विमानों के साथ अब तक का सबसे भव्य फ्लाईपास्ट गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दिल्ली में राजपथ पर होगा। इन 75 लड़ाकू विमानों में 5 राफेल विमान करतब दिखाएंगे और अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही नौसेना के मिग-29के और पी-8आई सर्विलांस विमान भी उड़ान भरेंगे। उन्होंने बताया कि 17 जगुआर विमान आसमान में अमृत महोत्सव के 75वें वर्ष की आकृति बनाते हुए दिखाई देंगे।
पीआरओ ने बताया कि मिग-29के और पी-8आई सर्विलांस विमान भी वरुण फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे। इस बार पांच मध्य एशियाई देशों कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान का एक दल गणतंत्र दिवस की परेड पर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। सभी देशों के अतिथि परेड का दीदार करने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं।
इस वर्ष 26 जनवरी को 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। वैश्विक कोरोना महामारी के बीच आयोजित हो रहे गणतंत्र दिवस के वार्षिक परेड के दौरान आयोजन के तरीके में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, रक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों केअनुसार, महामारी को देखते हुए गणतंत्र दिवस परेड के दौरान करीब 24,000 लोगों को उपस्थित रहने की अनुमति दी जाएगी।