नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई जोन के एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को बाहर को आर्यन खान और मुम्बई क्रूज ड्रग्स केस (Cruise Drugs Case) की जांच से हटा दिया गया है। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई है, जो आर्यन खान केस के साथ-साथ चार अन्य मामलों की भी जांच करेंगे। वहीं इस निर्णय के बाद शनिवार को यानी आज दिल्ली सेएनसीबी की एक टीम मुम्बई पहुंचेगी जो इस पूरे प्रकरण की जांच करेगी। आपको बता दें संजय सिंह एनसीबी के उप महानिदेशक हैं।
वहीं इस ख़बर के सामने आने के बाद समीर वानखेड़े का कहना है कि उन्होने खुद ही केस से हटाए जाने की मांग की थी। समीर वानखेड़े ने कहा है कि उन्होंने खुद मांग की थी कि वह केस की जांच से हटना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने कोर्ट में एक याचिका भी लगाई थी. उस याचिका में यह कहा गया है कि इस मामले को दिल्ली एनसीबी को सौंप दिया जाए । उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि वह मुंबई जोन के डायरेक्टर हैं और बने रहेंगे ।
महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) अब भी उनपर निशाना साध रहे हैं।
नवाब मलिक का कहना है वह गुमराह कर रहे हैं ।
नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा, ‘या तो समाचार एजेंसी समीर वानखेड़े को गलत कोट कर रही है या फिर वानखेड़े देश को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समीर वानखेड़े की ओर से जो याचिका लगाई गई थी, उसमें कहा गया था कि उनके खिलाफ जबरन वसूली और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच सीबीआई या एनआईए से कराई जानी चाहिए, ना कि मुंबई पुलिस से।’