आज सम्पूर्ण भारत वर्ष लौह पुरुष (Iron Man of India) की जयंती मना रहा है। भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ( (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti)) को रविवार को जगह-जगह श्रद्धांजलि देते हुए याद किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने लौह पुरुष को जयंती (jayanti) पर याद करते हुए कहा कि पूरा देश सरदार वल्लभ भाई पटेल का ऋणी है। वहीं मौके पर गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue Of Unity) पर आयोजित समारोह में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शिरकत की। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सरदार पटेल को देश को जोड़ने वाला बताया। शाह ने कहा कि केवड़िया कोई जगह नहीं, बल्कि तीर्थस्थान है।
Gujarat: Union Home Minister Amit Shah pays floral tribute at Statue of Unity in Kevadia, on the occasion of #SardarVallabhbhaiPatel‘s birth anniversary today. pic.twitter.com/RLKyJaT0H0
— ANI (@ANI) October 31, 2021
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘सरदार पटेल जी की दी हुई प्रेरणा ने ही आज देश को एक और अक्षुण्ण रखने का कार्य किया है. आज उनकी प्रेरणा देश को आगे ले जाने में, हमें एकजुट रखने में सफल हुई है।’ गृह मंत्री अमित शाह ने समारोह में कहा कि आज जो परंपरा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने शुरू की है, देश के प्रथम गृह मंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिन को राष्ट्रीय एकता दिन के रूप में मनाने की परंपरा को आज हम आगे बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘आज सरदार पटेल की जयंती है. मैं पूरे देश में करोड़ों देशवासियों को बताना चाहता हूं कि सदियों में कोई एक सरदार बन पाता है, वो एक सरदार सदियों तक अलख जगाता है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘राष्ट्रीय एकता दिवस का अपना एक खास महत्व है। आज यह दिवस आजादी का अमृत महोत्सव है. आजादी के बाद हमें अंग्रेजों ने कई हिस्सों में बांटने की कोशिश की, सरदार पटेल ने इस साजिश को विफल किया और अखंड भारत का निर्माण किया।’
आज केवड़िया में ‘Statue of Unity’ पर राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर उनके चरणों में नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की। #NationalUnityDay pic.twitter.com/716PhBWyuC
— Amit Shah (@AmitShah) October 31, 2021
उन्होंने कहा, ‘हरिवंश राय बच्चन जी ने सरदार साहब के लिए एक कविता लिखी थी- पटेल देश का निगहबान हैं, पटेल देश की निडर जबान हैं। किसी भी बात को बेबाक तरीके से रखने में जरा भी झिझकते नहीं थे, इसलिए आज जब भारत माता अखंड स्वरूप देख रहे हैं, वो केवल और केवल सरदार जी के कर्म का ही नतीजा है।’
अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा ,”सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, लौह नेतृत्व और अदम्य राष्ट्रप्रेम से देश के भीतर की सभी विविधताओं को एकता में बदल कर एक अखंड राष्ट्र का स्वरूप दे सकता है। सरदार साहब ने देश के एकीकरण के साथ आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखने का भी काम किया।”
सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, लौह नेतृत्व और अदम्य राष्ट्रप्रेम से देश के भीतर की सभी विविधताओं को एकता में बदल कर एक अखंड राष्ट्र का स्वरूप दे सकता है। सरदार साहब ने देश के एकीकरण के साथ आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखने का भी काम किया। pic.twitter.com/QDLxDCodkd
— Amit Shah (@AmitShah) October 31, 2021
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अर्पित सरदार पटेल को श्रद्धांजलि
देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, “लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। देश की एकता के प्रतीक, सरदार पटेल का हमारे अग्रणी राष्ट्र निर्माताओं में उच्च स्थान है। नैतिकता पर आधारित कार्य-संस्कृति की स्थापना तथा राष्ट्र-सेवा के लिए देशवासी सरदार पटेल के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे।”
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। देश की एकता के प्रतीक, सरदार पटेल का हमारे अग्रणी राष्ट्र निर्माताओं में उच्च स्थान है। नैतिकता पर आधारित कार्य-संस्कृति की स्थापना तथा राष्ट्र-सेवा के लिए देशवासी सरदार पटेल के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे।
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 31, 2021
नई दिल्ली स्थित पटेल चौक पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने पटेल चौक, नई दिल्ली स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। pic.twitter.com/VuOOnVxsXk
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 31, 2021