आईएएस टॉपर जोड़ी टीना डाबी और आमिर अतहर की लव स्टोरी का अंत हो गया है। मंगलवार को जयपुर की फैमिली कोर्ट ने उनके तलाक की अर्जी को मंजूरी दे दी है। अब टीना डाबी और आमिर अत्तहर कानूनी रूप से अलग हो गए हैं, लेकिन अक्सर अपनी फीलिंग्स सोशल मीडिया के जरिए शेयर करने वाली टीना डाबी का तलाक से कुछ घंटों पूर्व किया गया पोस्ट अब चर्चा में हैं। दरअसल मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेशी से पहले टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मोटिवेशनल क्वोट पोस्ट किया था
अतहर आमिर ने 6 महीने पहले जयपुर के फैमिली कोर्ट-1 में म्यूचअल तौर पर तलाक की अर्जी दी थी। तलाक की अर्जी के बाद आईएएस आमिर अत्तहर अपने घर जम्मू- कश्मीर चले गए हैं। वहीं टीना डाबी जयपुर में वित्त विभाग सचिव के तौर पर काम कर रही है।
दोनों युवा आईएएस अफसरों ने प्रेम विवाह के ढाई वर्ष बाद तलाक की अर्जी लगाई थी। और 3 साल 4 महीने बाद दोनों कानूनी तौर पर एक-दूसरे से अलग हो गए है।
2018 की आईएएस टॉपर टीना डाबी सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने के लिए भी जानी जाती है, उनका यही अंदाज उनके फैंस को भी काफी पसंद है। टीना डाबी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े पोस्ट के जरिए अपने फैंस से अपनी फीलिंग शेयर करती है। अपनी लव स्टोरी को लेकर ट्रोलर्स की ओर से घेरे जाने के बाद खुद टीना डाबी ने अपनी शादी के संबंध में लंबा – चौड़ा पोस्ट लिखकर जानकारी दी थी। अपने पोस्ट में टीना ने बेबाकी से लिखा कि था “मैं आपको अपनी शादी के बारे में बताना चाहूंती हूं। मैंने अत्तहर से 20 मार्च को जयपुर में शादी कर ली है।” यही नहीं इस दौरान उन्होंने शादी समारोह के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी भी ट्रोलर्स को दी थी।
आपको बता दें कि टीना -अत्तहर की शादी के बाद टीना लगातार धर्म परिवर्तन को लेकर चर्चा में रही थी। लेकिन बाद में पता चला कि तत्कालीन जयपुर कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन के सामने दोनों युवा आईएएस अफसरों ने स्पेशल एक्ट के तहत शादी की। इसमें दोनों ने अपने नाम, धर्म और जाति में कोई परिवर्तन नहीं किया था।
टीना डाबी का राजस्थान, मध्य प्रदेश और दिल्ली से गहरा रिश्ता है। टीना का जन्म 9 नवंबर 1993 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ था। उनके पिता जसवंत डाबी दूरसंचार विभाग में काम करते हैं और मां हिमानी डाबी इंजीनियर हैं। इनका परिवार मुख्य रूप से राजस्थान की राजधानी जयपुर का रहने वाला है और फिल्हाल उनका परिवार दिल्ली में रहता है। टीना ने दिल्ली से पढ़ाई की है। दिल्ली में ही रहते हुए यूपीएसपी की तैयार की और टॉप किया।
वही आईएएस अतहर आमिर खान मूलरूप से जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से हैं। सुन्नी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाले आमिर का जन्म 5 सितम्बर 1992 को टीचर मोहम्मद शफी खान के घर में हुआ था। अतहर आमिर खान का पूरा नाम अतमर आमिर उल शफी खान है। इन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर टीना डाबी पिछले कुछ सालों से काफी चर्चा में रही है। यूपीएसी टॉप करने से लेकर शादी, फिर तलाक तक उनकी ही चर्चा रही है।