ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ना शुरू हो गए हैं। देश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 6,984 नए मामले सामने आए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 6 हजार 984 नए केस दर्ज किए गए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस अवधि में ठीक होने वाले कोरोना मरीजों का आंकड़ा नए मामलों से ज्यादा रहा। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते 247 लोगों की मौत हो गयी।
भारत में Covid-19 के ताजा आंकड़े (today Covid-19 cases)
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में कोविड के 6,984 नए मामले सामने आए हैं।
- पिछले एक दिन में 247 मौतें हुई हैं।
- भारत का एक्टिव केसलोड 87,562 पर है।
- एक्टिव केस कुल केस के मुकाबले 1 फीसदी से भी कम हैं. ये दर वर्तमान में 0.25% पर है, जोकि मार्च, 2020 के बाद से सबसे कम है।
- रिकवरी रेट 98.38% पर है, जोकि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है।
- पिछले एक दिन में 8,168 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं.
- देश में अब तक कुल 3,41,46,931 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
- डेली पॉजिटिविटी रेट 0.59% पर है, जोकि पिछले 72 दिनों से 2% के नीचे बना हुआ है।
- वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.67% पर है, जोकि पिछले 31 दिनों से 1% के नीचे चल रहा है।
- अबतक देश में वैक्सीन के 134.61 करोड़ डोज़ दिए जा चुके हैं।
धीरे-धीरे बढ़ रहा है ओमिक्रोन
जहां देश में एक ओर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में मामूली बढ़त देखी जा रही है वहीं दूसरी ओर देश में ओमिक्रोन के मामले भी धीरे धीरे बढ़ते जा रहें हैं। देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले 61 तक पहुंच चुके हैं। मंगलवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के चार नए मामले सामने आये। महाराष्ट्र में भी ओमिक्रोन के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई, महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के आठ नए मामले सामने आए। चिंता की बात ये है कि महाराष्ट्र में मिले नए ओमिक्रोन के आठ मरीजों में से किसी ने भी हाल में विदेश यात्रा नहीं की है।