पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) टि्वटर (Twitter) के सीईओ बन गए हैं। ट्विटर का सीईओ (Twitter CEO) बनने से पहले वो यहां यहां सीटीओ के पद पर थे, यानी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफीसर। वो पहले माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और याहू (Yahoo) जैसी दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियों में काम कर चुके हैं। पराग ( Parag Agarwal) की इस अचीवमेंट की चर्चा दुनिया भर में हो रही है। लेकिन कि आप क्या जानते हैं कि पाकिस्तान में लोग पराग (Pakistan on Parag Agarwal) पर चर्चा क्यों कर रहे हैं और इतना ही नहीं पाकिस्तान मे पराग को लेकर सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) को क्यों याद किया जा रहा है। असल में 29 नवंबर को पराग को ट्विटर का सीईओ (Twitter CEO) बनाया गया था।इसके तुरंत बाद सॉफ्टवेयर कंपनी स्ट्राइप्स (Stripes CEO) के सीईओ पैट्रिक कॉलिसन ने एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन दिग्गज भारतीयों के बारे में बताया गया था। जो दुनिया की टॉप इंटरनेट कंपनियों को लीड कर रहे हैं। इसमें भारतीयों की तारीफ की गई थी। साथ ही ये भी कहा गया था किस तरह से अमेरिका भारतीयों को मौके उपलब्ध कराता है।
ये भी पढें: Parag Agarwal के Twitter का CEO बनते ही कंपनी ने बदल दिए नियम –कानून, जानिए सब कुछ
ट्वीट में पैट्रिक ने लिखा था कि गूगल (Google), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), एडोब (Adobe) जैसी दिग्गज कंपनियों के सीईओ भारतीय हैं। अब ट्विटर (Twitter) की कमान भी एक भारतीय के हाथों में होगी। भारत में पले बढ़े लोगों की तकनीक की दुनिया में सफलता गजब की है। इसके साथ ही अमेरिका भी बाहर से आने वाले आ प्रवासियों को जबरदस्त मौके उपलब्ध करवा रहा है। इस पर एलन मस्क में रिप्लाई करते हुए लिखा था कि अमेरिका को इंडियन टैलेंट्स से जबरदस्त फायदा हुआ है। आपको बता दें एलन मस्क (Elon Musk on Parag Agarwal) दिग्गजों इलेक्ट्रिक मोटर निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक हैं।
इन टेक्नोलॉजी दिग्गजों के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया में इस पर जबरदस्त बहस शुरू हो गई। हालांकि पाकिस्तान ने खुद भारतीयों की तारीफ करते हुए से लेकर कई ट्वीट किए हैं। दिग्गज़ पाकिस्तानी कंपनी फोटो इंक के सीईओ उमर सैफ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रिय पाकिस्तानियों मुकाबला करने के लिए यह क्षेत्र सबसे सही है।
उमर ने एक और ट्वीट किया है उसमें वो लिखते हैं कि किस तरह से दिग्गज कंपनियों को भारतीय लीड कर रहे हैं। अब इंतजार है कि फेसबुक का सीईओ भी कोई भारतीय होगा।
ये काफी हैरान करने वाला था, क्योंकि पाकिस्तान में जिस तरह से माहौल रहता है, उसमें किसी दिग्गज़ पाकिस्तानी द्वारा इस तरह की तारीफ करना काफी हैरान करने वाला है। सैफ ने अगले ट्वीट में कहा कि दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनियों के हेड भारतीय हैं और वो आईआईटी से पढ़े हुए हैं, क्या पाकिस्तान में आईआईटी की तरह कोई टॉप की टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी हो सकती है। मुझे लगता है ये सरकार के लिए और देश के लिए खजाने की तरह होगी।
वही मुबाशिर नाम के एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर ने लिखा है भारत वर्सेस पाकिस्तान। इसमें उन्होंने भारत के लिए दुनिया के टॉप टेक कंपनियों के सीईओ की तस्वीरें लगाई है वहीं पाकिस्तान के लिए हाफिज सईद और दूसरे कई चरमपंथियों की तस्वीरें लगाई हैं।
इतना ही नहीं इस दौरान सोशल मीडिया पर सुषमा स्वराज का भाषण भी वायरल किया जा रहा है। ये भाषण उन्होंने कई बरस पहले संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में दिया था।
सुषमा स्वराज ने कहा था 70 साल के दौर में भारत में कई सरकारें आईं और गईं। लेकिन हमने विकास की गति को कभी थमने नहीं दिया। हमने आईआईटी और आईआईएम बनाए। हमने एम्स जैसे चिकित्सा संस्थान बनाए। हमने डॉक्टर, इंजीनियर और साइंटिस्ट पैदा किए, जबकि पाकिस्तान ने आतंक फैलाने वालों को पैदा किया।